दक्षिण अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने इस साल मई में अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकट को अलविदा कहकर सारे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था हालंकि उस समय भी वह ज़बरदस्त फ़ॉर्म में थे। डिविलियर्स के इस फ़ैसले से साउथ अफ़्रीका का मिडिल ऑर्डर अचानक बहुत कमज़ोर हो गया। अब मीडिया में ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि डिविलियर्स जनवरी में अपना फ़ैसला बदल भी सकते हैं। बता दें कि अगले साल ही मई में विश्व कप होने जा रहा है। दिलचस्प बात ये है कि सन्यास की घोषणा करते समय डिविलियर्स ने कहा था कि वो वर्ल्ड कप जीतने की की ख्वाहिश को छोड़कर ये फैसला कर रहे हैं। उन्होंने बहुत ज्यादा क्रिकेट की वजह से सन्यास लेने का फैसला किया है।
ख़बरों के मुताबिक, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद वापसी को लेकर डिविलियर्स अगले साल जनवरी में आखिरी फैसला करेंगे। डिविलियर्स के संन्यास के बाद से दक्षिण अफ्रीकी टीम का मिडिल ऑर्डर काफी कमजोर हो गया है और ऐसे में अगर वो वापसी का फैसला लेते हैं, तो ये डिविलियर्स फैन्स और पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी।
संन्यास के समय डिविलियर्स ने ये भी कहा था कि वो टी-20 लीग में भी कम ही हिस्सा लेंगे, लेकिन समय के साथ उन्होंने कुछ टी-20 लीग के साथ अपना नाम जोड़ा और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की भी पुष्टि की।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से