बॉलीवुड में तीनों ख़ानों का डंका बजता है। लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है, जिसने इन तीनों ही ख़ानों को एकदम पीछे छोड़कर काफी आगे जा पहुँचा है। जी हाँ, बॉलीवुड में एक एक्टर ऐसा है, जिसने तीनों ही ख़ानों यानी कि सलमान, ख़ान, शाहरुख ख़ान और आमिर ख़ान को पीछे छोड़कर 112 फ़िल्में करने का रिकॉर्ड क़ायम कर डाला है। आपको बता दें कि ये कोई आम एक्टर नहीं है, बल्कि ये बी बॉलीवुड का एक बेहतरीन सुपरस्टार है। दिलचस्प है कि ये एक्टर कोई और नहीं, बल्कि बॉलीवुड के खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं।
आपको बता दें कि बॉलीवुड में अक्षय कुमार अब तक सबसे ज्यादा फिल्में कर चुके हैं। उन्होंने अपने कैरियर में अब तक 112 फिल्में कर डाली हैं, जबकि शाहरुख खान ने अपने कैरियर में अब तक 60, सलमान खान ने 69 और आमिर खान ने अब तक टोटल 40 फिल्में ही की हैं।
अब बात करें अक्षय कुमार की सारी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में तो आपको बता दें कि अक्षय कुमार इस मामले में भी तीनों ही अभिनेताओं से कहीं ज्यादा आगे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान, सलमान ख़ान और आमिर ख़ान की सभी फ़िल्मों के कलेक्शन्स अक्षय कुमार की कुल फ़िल्मों से कम है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से