बारिश का मौसम हो और फिर उसमें भीगकर नाचने का मन न करे ऐसा कभी हो ही नहीं सकता है। हममें से हर कोई कभी न कभी बारिश में ज़रूर भीगा होगा। बहरहाल, बारिश का नशा होता ही ऐसा है कि पहले तो लोग ज़्यादातर इससे ही नज़र आते हैं, लेकिन बाय गॉड जब इसका नशा चढ़ता है तो फिर कमाल करता है। जी हाँ, बारिश में भीग जाने के बाद हमारे तन और मन दोनों में ही एक अलग सी ख़ुमारी चढ़ती है। मन उमंगों से भर जाता है। ऐसे में किसी म्यूज़िक की धुन मिल जाये फिर या कहना।
लीजिए इसी तरह का एक वीडियो हम आपके सामने पेश कर रहे हैं। जिसमें दो नौजवान लड़कियाँ बारिश की मदहोशी में ऐसी डूबीं कि फिर उनसे रहा नहीं गया और वो फिर इसके बाद जो मचल-मचल कर नाचने लगीं कि देखते ही बनता है। लगभग 30 सेकण्ड वाला यह वीडियो आपको बहुत ही अच्छा लगेगा।
आपको बता दें कि इस वीडियो पर किये गये कुछ लोगों के कमेंट और भी ज़्यादा मज़ेदार हैं। ये देखिये इस भाई ने लिखा है कि वीडियो में डांस कर रही लड़कियाँ गाना भी गाया करें।
इन भाई साहब की तो बात ही निराली है। इन्होंने सीधे इन लड़कियों का नम्बर ही माँग लिया है।
हमें तो बाई इनकी चिन्ता सबसे सही लगी है। इनको टेंशन है कि कहीं लड़कियों को बुखार न आ जाये। ये सज्जन आगे व्यंग्य करते हुए लिखते हैं कि "जब बुखार पकड़ लेगा तो होश अपने आप आ जायेगा।"