कसौटी ज़िंदगी की 2 के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जायेगा कि नवीन और प्रेरणा की वेडिंग सेरोमनी कार्यक्रम में अनुराग और रोनिता, नवीन और माधुरी की वीमेन ट्रैफिकिंग बिजनस को एक्सपोज़ करने में सफल हो जाते हैं और फिर पुलिस बुलाकर दोनों को अरेस्ट करवा देते हैं।
नवीन, अनुराग के इस कदम पर धमकी देते हुए कहता है कि उसे जबरन फंसाया जा रहा है और जल्द ही इसका बदला लेगा। वहीं नवीन की काली करतूत को जानकर घरवाले शॉकड हो जाते हैं और उन्हें नवीन से ऐसी उम्मीद नहीं थी।
ऐसा सोचकर सभी नवीन की थू-थू करने लगते हैं। जबकि मोलोय, अनुराग के इस साहसिक कदम से काफी खुश होते हैं और घोषणा करते हैं कि शादी नहीं रुकेगी और शादी इसी मंडप पर ही होगी। इसके लिए बैंड, बाजा, बारात और दुल्हन वही रहेंगे,बस दूल्हा अनुराग होगा।
मोलोय की इस बात से मोहिनी प्रसन्न नहीं होती है। दूसरी ओर प्रेरणा और अनुराग मोलोय के फैसले से काफी खुश हो जाते हैं। अब देखना यह है कि मोलोय के इस फैसले पर मोहिनी और निवेदिता किस तरह का रेस्पोंस देती हैं, क्या वें भी इस रिश्ते को स्वीकार करती है या फिर प्रेरणा और अनुराग को अलग करने के लिए कोई चाल चलती है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से