डॉलर को दुनिया की महँगी करेंसी माना जाता है ये सच है, लेकिन वो सबसे महँगी करेंसी बिल्कुल भी नहीं है। जी हाँ, ज़्यादातर लोग जाने-अनजाने दुनिया की सबसे कीमती मुद्रा अमेरिकी डॉलर को ही मानते हैं, लेकिन असल में ऐसा है नहीं। जी हाँ, अमेरिकी डॉलर की कीमत दुनिया में सबसे अधिक नहीं है। आपको बता दें कि आज के दिनों में अमेरिका का 1 डॉलर भारत के 73 रुपए के बराबर है। हालाँकि दुनियाभर में कई ऐसे राष्ट्र है, जहां की मुद्रा डॉलर के मुकाबले काफी अधिक कीमती है। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही 5 कीमती मुद्राओं से बारे में बताने जा रहे हैं, जो डॉलर से भी ज़्यादा महँगी हैं।
कुवैतः
दुनिया में सबसे महंगी करेंसी कुवैत की दिनार को माना जाता है। वर्तमान समय में कुवैत का एक दिनार का मूल्य भारत के लगभग 242 रुपये के बराबर होता है। कुवैत दुनिया का एक अमीर देश है, जहां की आय का प्रमुख स्रोत प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल है। कुवैत में ट्रेनिंग प्राप्त वर्कर के लिए नौकरी मिलना काफी आसान होता है।
बहरीनः
कुवैत के बाद बहरीन की करेंसी को दुनिया की सबसे महंगी करेंसी माना जाता है। वर्तमान समय में बहरीन के एक दिनार का मूल्य लगभग भारत के 195 रुपये के बराबर होता है। बहरीन को अरब के सबसे विकासशील राष्ट्रों में से एक माना जाता है। वह संसार का 13 वां सबसे अमीर राष्ट्र है।
ओमानः
ओमान वैसे तो एक छोटा सा देश है, लेकिन ये दुनिया का चौथा सबसे अमीर देश है। वर्तमान समय में ओमान की करेंसी की कीमत भारत के लगभग 191 रुपये के बराबर है। ओमान में काम करने वाले विदेशी मजदूरों में लगभग आधे से अधिक सिर्फ भारतीय मजदूर होते हैं। ओमान में एक भारतीय मजदूर हर महीने 40,000 कमा लेता है।
जॉर्डनः
जॉर्डन में चलने वाली करेंसी जार्डेडियन दीनार को दुनिया की चौथी सबसे महंगी करेंसी माना जाता है। आज के दिनों में जॉर्डन के एक दिनार की कीमत लगभग 103 भारतीय रुपए के बराबर है।
इंग्लैंडः
ब्रिटेन में चलने वाली करेंसी ब्रिटिश पाउंड को दुनिया की पांचवीं सबसे कीमती करेंसी माना जाता है। वर्तमान समय में 1 पाउंड का मूल्य लगभग 96 भारतीय रुपए के बराबर है। आपको बता दें कि एक जमाने में ब्रिटेन संसार के एक तिहाई भाग पर शासन करता था।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से