राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। क्योंकि राहुल ने तीसरी बार शादी कर ली है। दूसरी पत्नी डिम्पी गांगुली से तलाक के बाद राहुल लंबे समय से सिंगल थे और अपने लिए परफेक्ट लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे थे और उनकी यह तलाश खत्म हुई नताल्या इलीना पर , नताल्या कजाकिस्तान से बिलॉन्ग करती हैं। राहुल और नताल्या 20 नवम्बर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे है।
राहुल ने अपनी गर्लफ्रेंड से मालाबार हिल पर स्थित एक मंदिर में शादी की और इस दौरान सिर्फ उनका परिवार ही वहां पर शामिल था। राहुल ने अपनी तीसरी शादी के सिलसिले में मुंबई मिरर को जानकारी देते हुए बताया कि मैं इस बार कोई दिखावा नहीं चाहता था और मैं नताल्या को एक साल से जानता हूं और हम एक दूसरे को काफी अच्छी तरह से समझ चुके हैं।
जहां नताल्या 25 साल की है वहीं राहुल 43 के है। दोनों के बीच 18 साल का फासला है। ऐसे में राहुल ने कहा कि हम साथ में काफी अच्छे दिखते है। मैं 6’2”का हूं और वह 5’10”की है। उनकी पहली शादी श्वेता सिंह से हुई थी। लेकिन श्वेता सिंह ने राहुल पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था और इन दोनों की शादी टूट गई। इसके बाद राहुल ने एनडीटीवी इमेजिन के स्वंयवर शो में डिम्पी गांगुली से शादी की थी। लेकिन कुछ महीने बाद ही डिम्पी ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और शादी के चार महीने बाद ही दोनों अलग हो गए और अब राहुल की जिंदगी में नताल्या आ गई हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से