अब तक आपने अंडे खाने के फायदे के बारे में तो बहुत सुना होगा पर क्या कभी अंडो के छिलकों के इस्तेमाल और उनके फायदों के बारे में सुना है। जी हां, आप अंडे के जिन छिलकों को बेकार समझ फेंक देते हैं, वो वास्तव में बेहद उपयोगी होते हैं। ये स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा दिलाने के साथ ही बागबानी और कई सारे दूसरे उपयोगी कामों में प्रयोग लाया जा सकता है। आज हम अंडे के छिलके के कुछ ऐसे ही इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा
इसके लिए आपको सबसे पहले अंडे के छिलकों को पीसकर इसका पाउडर बनाना होगा, फिर आप इसमें शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए। इससे त्वचा में प्राकृतिक चमच और नमी आएगी।
दांतों को चमकाएं
जी हां, अगर रोजाना ब्रश के बावजूद आपके दांत पीले हैं तो आप अंडे के छिलकों के प्रयोग से उन्हें चमका सकते हैं। इसके लिए इसके छिलको के पाउडर से नियमित रूप से अपने दांतों पर मसाज करें... ऐसा करने से आपके दांत साफ होकर मचक उठेंगे।
कपड़ों से दाग-धब्बे छुड़ाएं
इसके लिए कपड़ों पर जहां दाग लगा हो, वहां पर पहले अंडे के छिलके का पाउडर डाल दें और उस फिर कपड़े को थोड़े देर के लिए गुनगुने पानी में डालकर छोड़ दें। ऐसा करने से दाग हल्के होकर छूट जाएंगे।
बागबानी में कीटनाशक और उवर्रक के रूप में करें इस्तेमाल
जी हां, अडों के छिलकों का बागबानी में अच्छा उपयोग किया जा सकता है,जैसे कि सब्जियों के उत्पादन में ये खाद का काम करता है। अगर आपने घर में टमाटर, मिर्च, बैंगन जैसी सब्जियां लगा रखी हैं, तो उसकी मिट्टी में अंडे के छिलकें डाल दें, इससे कुछ ही दिनों में उनका उत्पादन बढ़ जाएगा। वहीं फसलों में ये प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।