बीते साल जीवन के कई सारे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बाद अब जब कपिल शर्मा की लाइफ सही ट्रैक लौटने को है तब वो एक और विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। जैसा कि सलमान खान के सहयोग से उनका शो 'द कपिल शर्मा शो' फिर से शुरू हो चुका है और शुरूआती ही दौर में इसने टीआरपी में जगह बना ली है, लेकिन इसी बीच नए शो में कपिल पर नए तरह के आरोप लगने शुरू हो गए हैं, यहां तक उनकी शिकायत इस बार सीधे शो के प्रोड्यूसर सलमान खान तक पहुंची है।
गौरतलब है कि कपिल शर्मा को 'द कपिल शर्मा शो' को फिर से शुरू करने में बॉलीवुड के भाईजान ने काफी मदद की है, सलमान जहां खुद इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इस शो को प्रमोट करने के लिए वो अपने दोनों भाइयों और पिता सलीम खान के साथ शो में पहुंचें थें। सलमान के सहयोग से कपिल की मेहनत रंग भी ला रही है, जैसा कि महज पांचो एपिसोड के प्रसारण के बाद ही ये शो दीआरपी की रेस में नम्बर दो पर पहुंच चुका है। लेकिन इसी बीच इस शो में ऐसा कुछ हुआ है जिसकी वजह से 'द कपिल शर्मा शो' की टीम ने कपिल की शिकायत सलमान खान से की है।
असल में, कपिल शर्मा अक्सर अपने शो में आई महिला दर्शकों से मस्ती और मजाक करते हुए नजर आते हैं, बातों ही बातो में वो कई बार महिलाओं और लड़कियों संग फ्लर्ट करते भी नजर आते हैं, लेकिन इस बार कपिल का ये आशिकान अंदाज उन पर भारी पड़ गया । दरअसल, हुआ ये है कि बीते रविवार को प्रसारित हुए एपीसोड में कपिल कुछ ही इसी तरह एक महिला से पेश आ रहे थें, हालांकि वहीं महिला ने ये बताया कि वह अपने पिता के साथ इस शो में आई हैं तभी कपिल ने रूके और बोल पड़े कि की... 'पिताजी अगर यहां नहीं होते तो मैं आपसे और बातें करता।'
ऐसे में इस सारी बातचीत को शो की क्रिएटिव टीम के एडिटिंग के दौरान निकाल देने पर जोर दिया था पर कपिल ने किसी का ना चलने दी और इसे ऐसे ही प्रसारित होने दिया। इसके बाद टीम ने इस मामले की शिकायत सलमान खान से की और बताया जा रहा है कि ये बात सलमान के पिता सलीम खान तक भी पहुंच चुकी है।
वैसे नए शो में कपिल शर्मा ने बीजेपी सांसद और जानेमाने अभिनेता परेश रावल पर भी एक टिप्पणी की है, जिसे लेकर बीजेपी नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि कपिल का ऐसा रवैया शो के प्रोड्यूसर के तौर पर सलमान खान कब तक बर्दाश्त करते हैं। क्या इसकी वजह ये नया शो भी किसी विवाद में तो नहीं फंस जाएगा। वैसे कपिल शर्मा के फैंस उनकी वापसी से बेहद खुश हैं और वो नहीं चाहते कि ये शो किसी तरह के विवादो से ठप हो।