अक्सर हम अंडे उबालने के बाद उसका बचा हुआ पानी फेंक देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये पानी हमारे लिये काफी उपयोगी हो सकता है। जी हां, हाल ही में हुए अध्ययन में यह बात सामने आई है, जिसकी मदद से उबले अंडे के पानी का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है। मास्टर्स गार्डेनर ऑफ हेमिल्टन की जारी अध्ययन रिपोर्ट के मुताबिक अंडा उबालने के बाद बचा पानी पौधों के लिये बेहतर खाद का कार्य कर सकता है, क्योंकि इसमें कई पोषक तत्व आ जाते हैं। जानिए अंडा उबालते वक़्त किन चीज़ों का विशेष रूप से रखे ध्यान और इसका पूरी विधि।
- अंडा उबालते वक्त अंडे के छिलके में मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और सोडियम दोनों उस पानी में आ जाता है, जिसकी मदद से पौधों को काफी फायदा पहुंचता है।- पौधों के विकास के लिये उसके कोशिकाओं का बेहतर विकास होना आवश्यक है। इसके लिए पौधों में उबले अंडे पानी या अंडे का छिलका डालेंगे, तो यह काफी उचित खाद बनेगा। साथ ही यह पौधों के विकास के लिये भई काफी उचित रहेगा।
- यह उपाय टमाटर और मिर्च के पौधों के लिया ज्यादा उपयोगी है। इसके साथ ही कई पौधे को सूरज की रोशनी उचित रूप से नहीं मिल पाती, जिससे वह कई पोषण से दूर रहते हैं। इस मामले में भी उबले अंडे का बचा पानी काफी कारगर रहता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से