मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने हर साल की तरह इस बार भी बॉलीवुड सितारों की तस्वीरों से सजा अपना 20वां कैलेंडर लांच किया है। इस बार उनके कैलेंडर की शोभा बढ़ाने वाले सितारों में शाहरूख खान, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और विद्या बालन जैसे सुपरस्टार्स से लेकर जाह्नवी कपूर और कियाणा आडवाणी जैसे नवोदित सितारे भी शामिल हैं। ऐसे में जहां उनका कैलेंडर इन दिनों खासा सुर्खियां बटोर रहा है और कैलेंडर पर हर सितारा अपनी ही छटा बिखेरता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर इसी कैलेंडर पर अपनी तस्वीर के लिए श्रद्धा कपूर को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।
जी हां, डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए फोटोशूट करवा श्रद्धा कपूर लगभग फंसती नजर आ रही है, क्योंकि इस कैलेंडर पर उनकी तस्वीर अब विवादो का कारण बनती दिख रही है। दरअसल, इस फोटोशूट में श्रद्धा ने अपने सिर पर जो हेड्रेस पहन रखा है, वो असल में अमेरिकी मूल प्रजाति की संस्कृति का हिस्सा है।
ऐसे में लोग एक तरफ जहां उन पर उत्तरी अमेरिकी निवासियों के संस्कृति को गलत ढंग से पेश करने का आरोप लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ उन पर दूसरे देश की संस्कृति का प्रचार करने के लिए भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
वैसे अभी तक इस पर श्रद्धा कपूर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी कई सारे फिल्मी सितारों और हॉलीवुड सेलेब्स पर संस्कृति से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है, जैसे कि सेलेना गोमेज ने जब अक बार बिंदी लगाकर एमटीवी अवार्ड्स में परफॉर्म किया था या फिर जब बियॉन्से ने ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले के एक वीडियो के लिए भारतीय परिधानों में डांस किया था। इसके अलावा लेडी गागा ने एक बार बुर्के में परफॉर्म करते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसके बाद उन पर संस्कृति से छेड़छाड़ का आरोप लगा था।