वेलेंटाइन वीक के साथ ही प्यार के उत्सव की शुरूआत हो चुकी है, रोज डे से लेकर वेलेंटाइन डे तक हर दिन के लिए लवर्स के पास प्लान है। अगर आप भी इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद कर सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको देश में मौजूद कुछ ऐसे खूबसूरत शहरों और जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप बेहद शानदार ढंग से इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इन खूबसूरत जगहों के बारे में...
गुलमर्ग
जी हां, इस वेलेंटाइन को सेलिब्रेट करने के लिए धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले गुलमर्ग से बेहतर कौन सी जगह हो सकती है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित ये हिल स्टेशन प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर है, खासकर इस मौसम में तो यहां के नजारे देखने लायक होते हैं। वहीं आप यहां प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ स्किंग और स्नों बार्डिंग लुत्फ भी उठा सकते हैं।
उदयपुर
अगर आपको राजसी और शाही अंदाज पसंद है तो आपके लिए उदयपुर भी अच्छी डेस्टिनेशन हो सकती है। यहां देखने और घूमने के लिए बहुत सारी इमारते और जगहें, ऐसे में आप कम वक्त में काफी मौज-मस्ती कर सकेंगे। चूंकि ये पर्यट न स्थल है, ऐसे में आपको यहां रूकने में दिक्कत भी नहीं होगी। आप आसानी से इस क्षेत्र होटल या रिजॉर्ट बुक करा सकते हैं।
गोवा
कपल्स के लिए गोवा से अच्छी जगह कौन हो सकती है, यहां के बीच पर आप रोमांटिक मोमेंट्स इंज्वॉय कर सकते हैं, वहीं यहां की नाइट लाइफ में आपका वेलेंटाइन और भी बेहतरीन बन सकता है।