बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता संजय दत्त अब ड्रग्स अभियान से जुड़ गए हैं। इसके अलावा वह ड्रग्स के खिलाफ अपनी लड़ाई को आज के युवाओं से शेयर कर रहे हैं ताकि भविष्य में कोई भी युवा इस दलदल में न फसे। इसी कारणवश अभिनेता संजय दत्त एक नशा विरोधी अभियान का समर्थन कर रहे हैं।
बता दें हाल ही में संजय दत्त ने इस ड्रग फ्री इंडिया को समर्थन देने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया अकॉउंट पर की है। संजय दत्त ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट यानी ट्विटर पर लिखा कि मैं हमेशा से ही भारत से ड्रग की लत को पूरी तरह खत्म करने के लिए कुछ करना चाहता था। यह ड्रग फ्री इंडिया अभियान उसी दिशा में पहला कदम है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि मेरे अनुभवों की वजह से यह मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं देश के युवाओं की मदद करना चाहता हूं।
कुछ समय पहले आयी अभिनेता संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी फिल्म में भी ड्रग्स के साथ उनके संघर्ष को दिखाया गया था। इसके साथ ही इस फ़िल्म में उनकी ज़िन्दगी के पूरे संघर्ष के बारे में भी दिखाया गया है। इस फ़िल्म में संजय दत्त के किरदार के रूप में रणबीर कपूर नज़र आये थे।
वहीं इस ड्रग फ्री इंडिया अभियान में कई बड़े बड़े कलाकार भी समर्थन कर रहे हैं। अभिनेता संजय दत्त के अलावा इस अभियान में सोनाक्षी सिन्हा, कपिल शर्मा, वरुण धवन, बादशाह, परिणीति चोपड़ा और वरुण शर्मा जैसे कई बड़े कलाकार जुड़े हुए हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से