बॉलीवुड के एंटरटेनर नंबर वन निर्देशक Rohit Shetty का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'Suryavanshi' दक्षिण भारतीय फिल्म की रिमेक नहीं है।
'Simmba' की सफलता के बाद Rohit Shetty फिल्म 'Suryavanshi' बना रहे हैं, फिल्म में Akshay Kumar की लीड रोल होगी।
इस फिल्म को लेकर ऑडियंस काफी उत्साहित है, इस फिल्म को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही है, चर्चा हो रही है कि 'Simmba' की तरह Rohit Shetty की आने वाली फिल्म 'Suryavanshi' भी दक्षिण भारतीय फिल्म के रिमेक है।
इससे पहले भी Rohit दक्षिण की सुपरहिट फिल्मों को हिंदी में रीक्रिएट कर चुके हैं।'Simmba' और 'Singham' उनकी दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक फिल्में है, Rohit ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि यह बकवास है।
इनमें कोई सच्चाई नहीं है, उन्होंने कहा कि उनके आने वाली फिल्म 'Suryavanshi' किसी फिल्म की रीमेक नहीं है बल्कि यह एक ओरिजिनल स्टोरी है जिस पर पिछले कई दिनों से काम चल रहा है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से