आपका दुधमुँहा मासूम बच्चा अगर कोई ऐसी ग़लती कर जाए जिससे कि उसकी न सिर्फ़ सेहत बिगड़ जाये और वो दर्द के मारे चीख मारे, बल्कि हालात इतने बेग़ैरत आन पड़ें कि बेचारे मासूम को अपनी जान गँवानी पड़ जाये तो फिर शायद ही कोई ऐसा अभिभावक होगा जो ख़ुद को माप़ कर सके। जी हाँ, इसीलिए अपको अपने मामूम बच्चे का हर हाल में ख़्याल रखना चाहिए। इसके लिए आपको उसकी हर छोटी-बड़ी गंदी आदत को पकड़ना होगा और उससे अपने बच्चे को दूर रखना होगा। मालूम हो कि बच्चों की एक ऐसी ही गंदी आदत है उनका अपने मुँह में सिक्के आदि कुछ भी डाल लेना। वास्तव में यह बहुत ही ख़तरनाक और जानलेवा है।
आपको बता दें कि जर्नल पीडियाट्रिक्स के एक नए अध्ययन के अनुसार, पिछले दो दशकों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों में एक अजीब चीज देखी गई। छोटे बच्चों पर की गयी ये स्टडी साफतौर पर बताती है कि मासूम उम्र के ये बच्चे सिक्के, छोटे-छोटे खिलौने, कञ्चे, बैटरी या सेल जैसी कोई और दूसरी चीज़ों को अपने मुँह में डाल लेते हैं, जिससे यह उनके लिए जानलेवा साबित हो जाता है। हैरानी की तो यह है कि जहाँ एक ओर समाज में दिन-ब-दिन जागरुकता बढ़ती जा रही है, वहीं इस मामले में आँकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि साल 1995 के बाद यह संख्या दोगुनी पहुँच गयी है।
ग़ौरतलब है कि डॉक्टरों ने साल 1995 से लेकर साल 2015 तक लगभग 800,000 बच्चों का इलाज किया, जिन्होंने इस तरह की चीजें निगली थीं। हैरानी की बात यह है कि साल 1995 में 22,000 बच्चे इस तरह की दिक्कत लेकर डॉक्टरों के पास पहुंचे थे, जबकि साल 2015 में यह आंकड़ा बढ़कर 43,000 हो गया। ऐसे में छह साल से छोटे इन बच्चों को पैरेन्ट्स अपनी नज़रों के सामने ही रखें तो बेहतर होगा। वरना आपके बच्चे को इस तरह की गंदी आदत लग जायेगी और सकी जान जोखिम में हो सकती है।
Author: Amit Rajpoot
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से!