दुनिया में रोमांच पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, क्योंकि कुदरत की बनाई ये दुनिया काफी हसीन है और हमारे भीतर के मन की दुनिया इससे मिलकर और भी रंगीन हो जाती है। लेकिन ये बात भी है कि ये दुनिया कई सारे ऐसे अद्भुत राज़ अपने भीतर दबाए बैठी है, जो हमें हर पल आश्चर्यचकित करती रहती है। ऐसे में ये क़ुदरत और उसकी दुनिया कोई भी ऐसा मौक़ा नहीं छोड़ती है, जब ये हमें चौंकाने का काम न करती हो। आज हम आपको कुदरत की ऐसी ही कुछ नुमाइश कराने जा रहे हैं, जिन्हें दखकर आप एकदम से दंग रह जाएँगे। दुनिया के ये ऐसे 3 प्लेस देखकर आप हैरान ही रह जाएँगे।
1. कैनो क्रिस्टल्सः
मध्य कोलंबिया में मैग्राना पर्वत श्रेणी के पास एक ऐसी नदी है, जो जुलाई से लेकर नवम्बर के बीच दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत नहीं बन जाती है। आपको बता दें कि इन महीनों में ये नहीं लाल, हरी, पीली. नीली और नारंगी रंग में सनी बहती है। इसीलिए इस नदी को लिक्विड रेन-बो के नाम से भी जाना जाता है। ये नदी एक किलोमीटर लम्बी है। वास्तव में ऐसा कैनो क्रिस्टल्स के कारण होता है।
2. नॉर्देन लाईट या औरोरा बोरियालिसः
प्रकृति का इससे ख़ूबसूरत रूप कोई और नहीं हो सकता है, कि एक पल घना काला अंधेरा और दूसरे पल चारो ओर रंगीन करिश्माई लाईटों की हैरतअंगेज़ अटखेलियां। इस अद्भुत नज़ारे को ही नॉर्देन लाईट कहते हैं। ये पृथ्वी के ऊपर 96-241 किमी. में होता है, इसलिए इसे केवल नॉर्वे, कनाडा, स्वीडेन, आइसलैण्ड और फिनलैण्ड में देकने को मिलते हैं।
3. फ्लाइंग गीजरः
जैसा कि आप नाम से ही समझ रहे होंगे कि यह एक नेचुरल गीजर है, जिससे कि गरम पानी का फव्वारा निकलता है। ये एक प्राकृतिक फव्वारा है। आपको बता दें कि फ्लाइंग गीजर अमेरिका में अवस्थित है, जिसे देखने में बहुत ही रोचकता महसूस होती है।
Author: Amit Rajpoot
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से!