रेखा यानी इस सदी की सदाबहार अभिनेत्री। रेखा की सदाबहारी न सिर्फ़ उनके अभिनय बल्कि उनके लुक, हेल्थ और ख़ूबसूरती के लिहाज से भी है। बहरहाल, आप भी उन तमाम लोगों में ज़रूर शुमार होंगे जिन्होंने रेखा के बारे में कुछ इस तरह की बातें ज़रूर सुनी होंगी, जिनका हल आपको आज तक नहीं मिल पाया है। इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि रेखा के बारे में कुछ बातें ऐसे हवा हैं कि उनका छोर आपको आज तक नहीं मिल पाया है।
कुछ लोग इन्हें रेखा की ज़िन्दगी के राज़ कहते हैं, तो कुछ लोग इनका बल लेकर रेखा के और उनके चरित्र तक के बारे में कुछ भी राय बना लेते हैं। इसलिए आपको रेखा के बारे में कुछ भी सोचने से पहले और राय बनाने से पहले कुछ बातें ज़रूर जान लेनी चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही कुछ झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में अक्सर गली-चौराहों में बातें होती हैं।
रेखा से शादी करने वाला मर जाता हैः
इस बात को तो आपने बचपन से लेकर अब तक में कहीं न कहीं ज़रूर सुना ही होगा कि रेखा से शादी करने वाला मर जाता है। वैसे तो ये बात सुनने में काफी अजीब लग रही है, लेकिन हाँ, इस बात से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि रेखा के बारे में ऐसी अफ़वाहें देश के हर गली-चौराहों पर आम हैं। जबकि ये बात केवल उनके पति रहे दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मृत्यु के बाद की अपवाह भर है।
विनोद मेहरा की माँ ने रेखा को चप्पल लेकर दौड़ायाः
विनोद मेहरा और रेखा के बीच प्यार ज़रूर रहा है, लेकिन लोगों ने जाने कैसे ये क़िस्सा गढ़ लिया कि शादी की प्रस्ताव लेकर विनोद मेहरी के घर जाने पर विनोद मेहरा की माँ ने रेखा को चप्पल लेकर दौड़ा लिया था। हालांकि रेखा ने शादी के प्रस्ताव तक की बात को भी नकारा है, फिर चप्पल वाली बात का कोई तुक ही नहीं बनता। बहरहाल, रेखा के बारे में सिर्फ़ इतने ही झूठ नहीं है, कई और झूठों से उनकी शोहरतों का बाज़ार हमेशा गर्म रहता है।
Author: Amit Rajpoot
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Lop Scoop App, वो भी फ़्री में और कमाएँ ढेरों कैश आसानी से!