इन दिनों शादी से पहले प्री वेडिंग शूट का बड़ा क्रेज है, हर कोई शादी के फोटोशूट से पहले अपनी एक वीडियो शूट कराते हैं जिसमें वह रोमांटिक लोकेशन पर जाकर खूबसूरतों पलों को कैमरे में कैद करते हैं। कुछ ऐसा ही किया राजस्थान के रहने वाले एक सब-इंस्पेक्टर धनपत ने। शादी से पहले इन्होंने अपनी लव स्टोरी को एक खूबसूरत अहसास देने के लिए एक प्री वेडिंग शूट कराया। इस शूट में उन्होंने अपनी दुल्हन से मिलने और लव स्टोरी शुरु होने की कहानी का वीडियो बनाया।
हालांकि, इस शूट में क्रिएटिविटी और रोमांस के चक्कर में दरोगा जी को लेने के देने पड़ गये।
दरअसल, वीडियो में आप देखेंगे कि धनपत वर्दी में अपनी ड्यूटी करते दिख रहे हैं, तभी नाके पर एक लड़की स्कूटी लेकर आती है। लेकिन जैसे ही धनपत उनका चालान काटने लगते हैं, वह चुपके से उनकी जेब में पैसे रख देती है। वहीं बैकग्राउंड में कुछ-कुछ होता है टाइटल ट्रैक की धुन सुनाई दे रही है।
इस तरह उन्हें इस वीडियो वर्दी पहने हुए घूस लेते हुए दिखाया जा रहा है।
इसे कानून की नजरों में वर्दी का दुरुपयोग करना और अपमान की श्रेणी में रखा गया है, वहीं इसके अलावा इससे पुलिसवालों की छवि पर भी बुरा असर पड़ेगा। इसी संबंध में बताया जा रहा है कि लॉ एंड ऑर्डर के तहत उन्हें नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में भी कहा गया है कि वर्दी के दुरुपयोग और अपमान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की जाये।
इसके अलावा सभी रेंज इंस्पेक्टर जनरलों से ये भी कहा गया है कि वह वर्दी की गरिमा का ध्यान रखे और इसके लिए आचार सहिंता का पालन करने के निर्देश जारी करें।
यूं तो वीडियो यूट्यूब से हटा दी गई है, लेकिन एक यूट्यूब चैनल पर हमें ये वीडियो मिल ही गई। आप भी देखिए क्या कुछ है इस वीडियो में-