हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े जंगल अमेजॉन रेनफॉरेस्ट में आग लग गयी है। इसके बाद पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया है। मगर इस आग को रोकने की कोशिश कोई भी नहीं कर रहा है। बता दें कि इसके लिए दुनियाभर के लोग कोशिश कर रहे थे कि इसको किसी तरह से बचा लिया जाए। बता दें कि हाल ही में कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिनके मुताबिक अब तक एमेजन एक फुटबॉल फील्ड जतना जल गया है।
इसी के साथ ही अमेजॉन रेनफॉरेस्ट दुनिया को 20 प्रतिशत ऑक्सिजन देता है। इस जंगल में दुनिया की सबसे खतरनाक और अद्भुत जानवरों की प्रजातियां रहती हैं। इसी के साथ ही इस जगह पर आपको वो जानवर देखने को मिलेंगे जो आपने आज तक नहीं देखे होंगे।
अगर खत्म हो गया पूरा रेनफोरेस्ट तो क्या होगा दुनिया का, पढ़िये यहां पर
ऑक्सीजन की कमी हो जाएगा
बचपन में पढ़ाया था कि पेड़ ऑक्सीजन की कमी हो जाएगी देते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं। इसी कारण इसको बचाना जरूरी है। बता दें कि अगर दुनिया से ये जंगल खत्म हो जाएगा तो इसके लिए आपको काफी परेशनी झेलनी होगी। इसी के साथ ही इससे दुनिया में ऑक्सिजन कम हो जाएगा। साथ ही वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड फैल जाएगी।
जानवर सड़क पर आ जाएंगे
इस जंगल में दुनिया के सबसे खूंखार जानवर बसते हैं। इसी के साथ ही इन जानवरों को दुनिया के किसी और कोने में नहीं पाया जाता है। बता दें कि जब अपना जान बचाने के लिए जानवरों के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा तो वो शहरों की तरफ भागने लगेंगे।
खत्म हो जाएगा खाना
दुनिया में बहुत सी ऐसी खाने और दवाई है जो इस जंगल की वजह से पैदा होता है। बता दें कि इसके चलते लोगों को बहुत से खाने की चीज़े और इसी के साथ ही बड़ी बीमारियों की इलाज करने वाली दवाएं प्राप्त नहीं हो पाएंगी। इसी के साथ ही लोगों को कैंसर की दवा भी नहीं मिल पाएगी।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...