लड़कियों को अक्सर अपने कपड़ों और लुक्स को लेकर काफी परेशानी होती है, हर रोज अलग-अलग कपड़ों के साथ अलग-अलग लुक पाना अपने आप में एक बड़ी समस्या है। वहीं, ज्यादातर लड़कियां खूबसूरती में बॉलीवुड डिवाज से इंसपिरेशन लेना पसंद करती हैं। जाह्नवी कपूर का एथनिक लुक हर किसी को काफी इम्प्रेस करता है। जाह्नवी अक्सर सिंपल कुर्ती पहने हुए दिखती है। सिंपल कुर्ती की एक खासियत होती है इसे आप प्लाजो, जींस, लैगिंग व स्कर्ट किसी के साथ भी पहन सकती है। वहीं, ये ऐसा एथनिक लुक है, जिसे आप फैमिली फंक्शन से लेकर फ्रेंड्स के साथ आउटिंग तक में कैरी कर सकती है।
हालांकि, जाह्नवी कपूर-सा लुक पाने के लिए 3 सबसे जरूरी चीज़े आपको कुर्ती के साथ कैरी करनी चाहिए, जोकि आपके एथनिक लुक में चार-चांद लगाने का काम करते हैं।
झुमकी
बिना झुमकी एथनिक लुक बेहद ही सादा और अधूरा-अधूरा-सा लगता है। अगर आप जाह्नवी जैसा लुक पाना चाहती हैं, तो कुर्ती के साथ झुमकी पहनना बिल्कुल न भूलें। ये झुमकी आपके एथनिक लुक को जीवंत अहसास देने में मदद करती है। मार्केट में झुमकी के तरह-तरह के डिजाइन्स आपको आसानी से मिल जाएंगे।
बिंदी
बिंदी किसी भी महिला के चेहरे की रौनक को बढ़ाने का काम करती है। बिंदी आपके खाली माथे को भरने के साथ-साथ आपके नैन-नक्श को भी उभारती है। अगर आपने अभ-तक बिंदी ट्राई नहीं की है, तो एक बार कुर्ती के साथ जरूर ट्राई करें। यकीनन दिन मे आपको 10 से ज्यादा बार कॉम्पलिमेंट मिलना तय है।
जूती
आपका लुक केवल कपड़ों और चेहरे से पूरा नहीं होता, ये तब-तक अधूरा है जब-तक आपने कपड़ों के साथ स्टाइलिश फुटवेयर न कैरी किये हों। जिस तरह जींस के साथ शूज और ड्रेस के साथ हिल्स फबती है... ठीक उसी तरह एगर आप एथनिक स्पेशली कुर्ती पहन रही है, तो आपके लुक को पूरा करने का काम ‘जूती’ करती है। मार्केट में कोल्हापूरी के भी अनेकों डिजाइन आपको आसानी से मिल जाएंगे।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से