हाल ही में लोगों की जी का जंजाल बनने के लिए सरकार ने मोटोर व्हिकल एक्ट 2019 लागू कर दिया है। जिसमें आपको किसी भी तरह का सड़क कानून तोड़ने पर जेब पर भारी पड़ सकता है। इसी के साथ ही लोगों को इतना भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। ये जुर्माना 500 के लेकर 20 हजार तक हो गया है। मगर लोगं का कहना है कि जब सड़कें हैं नोकिया 1100 जैसी और आप जुर्माना मांग रहे हैं आईफोन जैसा।
बात करें देश की सड़कों की तो हर साल बरसात में यहां पर सड़क कम और गड्ढे बड़ जाते हैं। इसी के साथ ही इसको भरने वाला भी कोई नहीं होता है। मगर सरकार के इस सख्त रवैया से हर कोई परेशान हैं। खैर ये तो बात थी सड़कों की। हाल ही में इसरो ने अपना यान चांद कि उस सतह पर भेजा है जहां पर अब तक कोई नहीं गया है। इसी के साथ ही इस दिन का हर किसी को इंतेजार हैं जब देश का नाम रोशन हो और चंद से कोई खुशखबरी आए।
इसी के साथ ही वापस आ जाते हैं जमीन पर। जिस समय ये मोटर व्हिकल एक्ट लागु हुआ है उसी समय से लोगों में काफी आक्रोश था और कोई भी इसके समर्थन में नहीं था। एक तरफ जहां सरकार चांद पर यान भेज रही है तो दूसरी तरफ सरकारी विभागों की नजर बड़े शहरों की गढ्ढे वाली सड़के नजर नहीं आती हैं। बस इन्हीं सड़को का हाल सरकार तक पहुचाने के लिए एक आर्टिस्ट ने एक खास कदम उठाया है।
इस खास कदम में उसने एक वीडियो बनाई है। इसी वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी चांद पर दिख रहा है। उस व्यक्ति ने एस्ट्रॉनोट के कपडे भी पहने हैं। इसी के साथ ही वो बता रहा है कि वो चांद की सतह पर पहुंच गया है। इसी के फौरन बाद आपको पीछे से एक ऑटो जाता हुआ दिखेगा। इसी के साथ ही आपको पतै चलेगा कि ये चांद के गढ्ढे नहीं बल्कि बैंगलुरू के रोड पर हुए गढ्ढे हैं।