क्या आप जानते हैं... एक मुस्कान हमारे खुशहाल जीवन में कितना महत्वपूर्ण किरदार निभाती है। हमारी एक मुस्कान जिंदगी की बड़ी से बड़ी मुश्किल को सरल बना देती है। हमारी एक मुस्कान कई दिलों को जीतने का सामर्थ्य रखती है। हमारी ये मुस्कान कई चेहरों की मुस्कान भी बनती है। मुस्कान एक ऐसा गहना है, जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हैं और लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। लेकिन, समय और परिस्थितियों कई बार हमारे चेहरे के इस कीमती गहने को हमसे चुरा लेती है। लेकिन इस गहने को वापस पाने के लिए हमें किसी दूसरे की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि हम खुद की कोशिश से ही इसे दोबारा पा सकते हैं।
आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही चंद लाइने लेकर आए हैं, जो आपको बड़ी ही खूबसूरती से मुस्कान की अहमियत से अवगत कराएंगी। इन लाइनों को पढ़कर आप कुछ को मुस्कुराने से नहीं रोक पाएंगे।
सोचने वाली बात है!
हीरा (मुस्कान) है सदा के लिए
...क्योंकि अहसास को लफ्ज़ों में बयां करने की जरूरत नहीं पड़ती
सबसे खूबसूरत उपहार है 'मुस्कान'
उसने होने की ही खुशी में खुश हो जाओ
इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो...
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से