सनी देओल के बेटे करण देओल ‘पल-पल दिल के पास’ फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। आज उनकी फिल्म का ट्रेलर पर्दे पर रिलीज कर दिया गया है। यूं तो करण देओल की एक्टिंग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, फैन्स का मानना है कि करण को थोड़ा और प्रैक्टिस की जरूरत है। लेकिन.... ट्रेलर के आखिरी कुछ सीन्स में आपको उनके अंदर उनके पिता सनी देओल की झलक जरूर देखने को मिलेगी।
‘पल-पल दिल के पास’ एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें करण देओल के साथ सहर बाम्बा भी लीड रोल में है। सहर भी इस फिल्म के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
ट्रेलर में आप हिमाचल और लद्दाख की खूबसूरत वादियों में करण और सहर को पहले लड़ते एक-दूसरे से चिढ़ते हुए देखें, लेकिन यहीं से दोनों के प्यार की गाड़ी भी शुरु होती है। दोनों की मुलाकात इस ट्रिप से ही होती है, जहां करण सहर को खतरनाक एडवेंचर्स कराते हैं। ट्रिप खत्म होते-होते दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लग जाते हैं। लेकिन प्यार का अहसास होने में थोड़ी देर हो जाती है। इसके बाद कहानी रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा में बदल जाती है। जहां आप हीरो को हीरोइन के लिए लड़ते-झगड़ते देखेंगे एक्शन अवतार में देखेंगे।
आपको बता दें, पहले फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को ही रिलीज होने वाला था। लेकिन मुंबई में हो रही भारी बारिश के चलते ट्रेलर रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ाकर 5 सितंबर कर दिया गया। जिसके चलते ट्रेलर आज रिलीज किया गया है।
फिल्म का निर्देशन खुद सनी देओल ने किया है।
फिल्म 20 सितंबर 2019 को पर्दे पर रिलीज होगी।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से