बॉलीवुड में एक के बाद एक फिल्मों पर कॉपी करने का आरोप लगाया जा रहा है। कभी पोस्टर कॉपी का आरोप लगाया जाता है, तो कभी पूरी की पूरी फिल्म को कॉपी कह दिया जाता है। हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ पर भी स्क्रिप्ट कॉपी करने का आरोप लगा था। अभी साहो पर से आरोप हटे भी नहीं थे कि अब आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ पर भी कुछ इसी तरह के सवालिया-निशान खड़े किये जा रहे हैं।
जी हां, एक फिल्ममेकर हैं जिनका नाम है ‘जनक तोपरानी’। उनका दावा है कि ड्रीम गर्ल उनकी साल 2017 में आई फिल्म ‘कॉल फॉर रन’ जैसी ही है। फिल्ममेकर ने बताया कि उन्हों अपनी इस फिल्म के लिए बालाजी को दो बार अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने उनकी ये स्क्रिप्ट ठुकरा दी।
हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि उनकी बात एकता कपूर से नहीं बल्कि फिल्म का आइडिया प्रॉडक्शन से डिस्कस हुआ था।
अब उनका कहना है कि उनकी फिल्म और ड्रीम के कॉन्सेप्ट में काफी समानता है। वह अब इसपर लीगल केस फाइल करेंगे... क्योंकि उन्हें बिना राइटर क्रेडिट और रॉयल्टी राइट्स दिये फिल्म बनाई गई... उन्हें फिल्म के साथ राइटर क्रेडिट चाहिए।
हालांकि, राज शांडिल्य का कहना है कि फिल्म का आइडिया उनके पास 2010 से था और उन्होंने इसे रजिस्टर्ड भी करवाया हुआ है। आपको बता दें, ड्रीम गर्ल की कहानी राज शांडिल्य ने ही लिखी है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से