क्या आपने सुना है कि किसी गेस्ट को किसी शादी से निकाल दिया गया हो। वो भी इस बात पर क्योंकि जगह कम पड़ गयी थी। बता दें कि इस तरह का कोई वाक्य होना देश मों तो संभव नहीं है। एक वाक्या हाल ही में सामने आया है जिसते तेहत दो मेहमानों को शादी से इस लिए निकाल दिया था क्योंकि उस बड़े हॉल में दो लोगों के लिए जगह नहीं थी। इसी के साथ ही इस जगह पर जाकर उनको काफी शर्मिंदगी उठाना पड़ी हो।
भारत में तो लोग शादियों में इस तरह से जाते हैं जैसे कि बस ये आखिरी शादी है। इसमें नहीं गये तो आपको परेशानी हो सकती है। मगर बात दूसरे देशों की करें तो वहां पर आप अगर 20वें मेहमान 21 भी कर लिया तो आपके लिए बहुत बड़ी बात है। इसीलिए हर किसी को सोच समझकर ही न्यौता जाता है। जिसको नहीं बुलाना होता है उसके पास किसी भी तरह से आप इंविटेशन नहीं भेजते हैं।
एक महिला ने अपना बेइज्जती सबके साथ साझा करते हुए रेड्डिट पर अपने साथ हुए एक वाक्या को बयान किया है। ये महिला अपनी दोस्त की शादी में गयी थी जिसका इनके पास न्यौता आया था। इसके बाद शादी में देने के लिए नेक भी निकाल लिया था। बता दें कि अपन दर्द साझा करते हुए ये लिखती हैं कि- हम आराम से शादी के समरोह में बैठे थे। इसी के बाद ही अपनी ड्रिंक खत्म की साथ ही दुल्हन से बातें भी की।
थोड़ी देर में चीफ ब्राइड्स मेड आई और हमसे कहने लगी की आपको बोलते हुए अच्छा तो नहीं लग रहा है मगर क्या आप यहां से जा सकती हैं प्लीज। आपके पास गलती से न्यौता भेज दिया था। बता दें कि इसके बाद मुझे लगा कि अभी चले जाता हैं हो सकता है कि खाने के टाइम पर हम लोगों को बुला लिया जाएगा। मगर ऐसा ना हुआ डिनर के टाइम भी हम लोगों को हाथ पकड़ कर वहां से हटा दिया गया।