जब से स्मार्टफोन का दौर चला है, तब से क्या बच्चा तो क्या बुजुर्ग... हर कोई सेल्फी का दीवाना हो चुका है। सेल्फी यानी अपनी तस्वीर खुद लेना। कोई खाते हुए सेल्फी ले रहा है, तो कोई घूमते हुए... कुछ-कुछ तो ऐसे लोग होते हैं जो सेल्फी के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डालने से नहीं कतराते... इसी तरह के करतब दिखाते हुए कई लोगों ने अपनी जान से हाथ भी खो दिया है, इससे संबंधित कई खबरें सुर्खियों का हिस्सा बन चुकी है।
लेकिन, सेल्फी केवल यही तक खतरनाक नहीं है... बल्कि सेल्फी के कई साइड इफ्केट्स भी हैं... और ये साइड इफेक्ट्स कुछ ऐसे हैं... जिसकी वजह से आप अपनी सुंदरता भी खो सकते हैं। जी हां, आज हम आपको ऐसे ही कुछ नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको सेल्फी लेने के कारण हो सकते हैं।
खतरनाक रेडिएशन
सेल्फी लेते वक्त स्मार्टफोन से चेहरे पर पड़ने वाली नीली रोशनी और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन हमारी त्वचा को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रेडिएशन से आपको आपके चेहरे पर लगी सनस्क्रीन की परत भी नहीं बचा सकती। इस बाबत... अगर आप रोज बार-बार सेल्फियां लेंगे तो आप उम्मीद लगा सकते हैं कि आप अपने चेहरे की त्वचा को कितना नुकसान पहुंचा रहे होंगे।
मानिसक बीमारी
दिन में 10 बार सेल्फियां लेना आपको मानसिक रूप से भी बीमार बना देता है। इसे साइंस की भाषा में ‘Obsessive -Compulsive Disorder’ कहा जाता है। एक सर्वे के अनुसार अस्पतालों में कई मरीज इस बीमारी के शिकार थे, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी पोस्ट करने की आदत थी, उसके बाद उन्हें उस तस्वीर पर आने वाले लाइक्स का इंतजार होता था। अगर उनकी फोटो पर तय संख्या अनुसार लाइक्स नहीं आये हुए होते थे, तो वह बेहद ही निराश और परेशान हो जाया करते थे। ये एक तरह की मानसिक बीमारी है।
झुर्रियां पड़ने लगती हैं
विशेषज्ञों के अनुसार चेहरे पर पड़ने वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडियेशन आपकी त्वचा में मौजूद DNA पर बुरा असर डालती है, इससे स्किन रिपेयरिंग की क्षमता पर बेहद ही प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन ठीक से रिपेयर नहीं हो पाती और दाग-धब्बों के साथ झुर्रियां भी असानी से दिखने लगती हैं। जिसके परिणामस्वरूप आप उम्र से पहले ही बुढ़ी दिखने लगती हैं।
सेल्फी एल्बो बीमारी
दिन में बार-बार सेल्फी लेने वालों को ये बीमारी होती है। बार-बार सेल्फी लेने की वजह से आपकी कोहनी पर जोर पड़ता है और जब से चीज़ लम्बे वक्त तक चलती है तो आपकी कोहनी में दर्द होने लगता है। इसे सेल्फी एल्बो का नाम दिया गया है। दरअसल, सेल्फी लेने के लिए बार-बार हाथ को ऊपर की तरफ उठाना पड़ता है और कोहनी मुड़ जाती है। लम्बे वक्त तक ऐसा करने पर कोहनी की मसल्स पर खिंचाव महसूस होता है। कई मामलों में सूजन की समस्या भी देखी गई है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से