चाकुओं का इस्तेमाल हम लोग सब्जी-भाजी या फिर मीट आदि काटने के लिए करते हैं, वहीं मसाज का नाम सुनते ही दिमाग में आराम और ताजगी भरा अहसास महसूस होने लगता है। इन दो अलग-अलग चीज़ों के एक इस्तेमाल के बारे में क्या आपने कभी सोचा है? नहीं सोचा होगा... तभी तो कहा जाता है चीन हमारी सोच से भी आगे की सोचता है। चीन में ‘नाइफ मसाज’ यानी कि चाकू से की जाने वाली मसाज बेहद ही पॉपुलर है, जोकि वहां कि काफी प्राचीन कला है। भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ पल आराम और रिलेक्स होने के लिए चाइना के लोग इस मसाज का सहारा लेते हैं।
इसके नाम के साथ ही इस मसाज का तरीका भी बेहद अनोखा व अजीब है। दूर से देखकर लोग इससे डर भी सकते हैं।
दरअसल. इस मसाज थेरेपी में वह लोग बड़े-बड़े चाकुओं से मसाज करते हैं। इस मसाज में एक नहीं बल्कि 2 चाकुओं को पकड़कर शरीर पर हल्के-हल्के से मारा जाता है। हालांकि, इस दौरान शरीर के उस हिस्से पर तौलिया रख दिया जाता है ताकि शरीर चाकू से कटे-पिटे न।
कहा जाता है कि चाकू की मसाज से कुछ ही देर में शरीर का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और दिमाग और मन की थकान भी असानी से दूर हो जाती है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि देखने में इतने खतरनाक मसाज को करवाने के लिए वहां के लोग हजारों रूपये खर्च कर देते हैं। इस मसाज की कीमत 30 पाउंड यानी की तकरीबन 2500 रूपये है।
गौरतलब है कि ताइवान में हसियाओ मेई नाम की एक महिला पिछले 30 सालों से नाइफ मसाज लोगों को दे रही है। वह बताती हैं कि ये मसाज चीन की देन है, चीन में कई सौ साल पहले नाइफ से ही मसाज दी जाती थी। इसके अलावा इस मसाज में जिन चाकुओं का इस्तेमाल किया जाता है वो आम किचन में इस्तेमाल होने वाले चाकू नहीं है ये चाकू स्पेशली मसाज के लिए ही बनाये गये हैं। मसाज देने से पहले और बाद में इन चाकुओं को केमिकल से साफ किया जाता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...