इस बात में तो कोई दोराय नहीं है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में जैसा दिखता है, असल में वैसा होता नहीं है... ऊपर से चकाचौंध लगने वाली इस इंडस्ट्री के पीछे का सच आपकी सोच से भी परे है। अगर अब-तक आप इस बात पर विश्वास नहीं करते थे, तो आज से जरूर करने लग जाएंगे और इस बात का प्रमाण हम आपको नहीं देंगे बल्कि इस इंडस्ट्री का जाना-माना नाम खुद इसका खुलासा कर रहा है।
बॉलीवुड सेलेब्रिट्रीज फिल्मों के साथ-साथ फैशन इंडस्ट्री में भी सक्रिय रहते हैं। आये दिन आप किसी न किसी बॉलीवुड सेलेब्स का मैगजिन कवर शूट देखते हैं, तो कभी एड फोटोशूट।
बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू कपूर भी अपने जमाने की ग्लैमरस अभिनेत्री थीं। उस जमाने में नीतू हेयरकट लड़कियों के बीच काफी फेमस था। नीतू के स्टाइल की लोकप्रियता देख उन्हें आये दिन कोई न कोई फैशन फोटोशूट मिल जाया करता था। ऐसे ही एक फोटोशूट की एक तस्वीर नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू कपूर ने इसके पीछे की एक मजेदार सच्चाई भी फैन्स के सामने रखी। नीतू ने बताया कि कैसे फोटोशूट में छोटी-छोटी चीज़ों का विशेष ध्यान रखा जाता है।
उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “काबिल फटॉग्रफर राकेश श्रेष्ठा का कॉन्सेप्ट ऐसे कवर का था जिस पर लाल लिपस्टिक और लाल नाखून दिखने थे। मेरे नाखून छोटे थे इसलिए हमने इस फोटो के लिए मेरी हेयर ड्रेसर के हाथ का इस्तेमाल किया। हाथ का पोश्चर बहुत ही अजीब लग रहा है।”
यकीनन अगर खुद नीतू कपूर ये चीज सामने नहीं रखती, तो कभी कोई सोच भी नहीं सकता था कि इस तस्वीर में दिखाई देने वाला हाथ नीतू कपूर का नहीं बल्कि उनकी हेयर ड्रेसर का है।
नीतू कपूर के इस कंफेशन से ये भी साफ हो गया कि भई ये इंटरटेनमेंट-ग्लैमर इंडस्ट्री में जो दिखता है, वो हमेशा सच नहीं होता।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...