साल 1982 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ एक बार फिर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, जल्द ही फिल्म का रीमेक पर्दे पर रिलीज की जाएगी। ‘सत्ते पे सत्ता’ रीमेक फिल्म जब से अनाउंस हुई है, तब से खबरों में बनी हुई है। पिछले कई दिनों से स्टारकास्ट को लेकर चर्चा चल रही है। ये तो पहले ही फाइनल हो गया है कि फिल्म के रीमेक में अमिताभ बच्चन के किरदार में ऋतिक रोशन दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि, फिल्म की हिरोइन की तलाश जारी थी... कभी कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण को हेमा मालिनी के किरदार के लिए लिया जाएगा कभी कहा गया कि कैटरीना कैफ ऋतिक के साथ ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में दिखाई देंगी।
लेकिन, अब जो खबर आई है वह बिल्कुल ही अलग है... खबरों के मुकाबिक न दीपिका पादुकोण न कैटरीना कैफ ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में हेमा के किरदार के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री ‘अनुष्का शर्मा’ को फाइनल कर लिया गया है।
हालांकि, अभी भी फिल्म मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर दीपिका... कैटरीना... अनुष्का में से कौन ऋतिक के साथ पर्दे पर रोमांस फरमाती नजर आने वाली हैं!
साल 1982 में आई फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ 7 भाईयों की कहानी थी, जो अनाथ और अशिक्षित होते हैं... उन्हें जिंदगी के रहन-सहन का कोई तरीका नहीं होता। ऐसे में उनकी जिंदगी में तब बदलाव आता है, जब रवि (अमिताभ बच्चन) को एक नर्स इन्दु (हेमा मालिनी) से प्यार हो जाता है। दोनों की शादी के बाद रवि और उसके भाईयों की जिंदगी बदल जाती है। राज एन सिप्पी की ‘सत्ते पे सत्ता’ अपने जमाने की सुपरहीट फिल्म थी। वहीं, इसका रीमेक बनाने का काम रोहित शेट्टी और फरहा खान कर रहे हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...