लड़कियों के साथ बहुत तरह की परेशानियां आ जाती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि हर किसी के बस की बात ही नहीं होता हैं परेशानियों को समझना। बता दें कि इसी के साथ ही एक सबसे बड़ी दिक्कत होती है कपड़ों के नीचे ‘ब्रा’ पहन कर जाना। इसी के साथ ही इसको हनना आसान होता है मगर इसको पूरे दिन झेलना आसान नहीं है।
इसी के साथ ही इसको पहन कर आपके दिमाग कई तरह के विचार घूमते रहते हैं। इसको पहन कर लगता है की आपको किसी ने जकड़ रखा है। इसी के साथ ही आज हम आपको बताने वाले हैं कि कितने तरह की ‘ब्रा’ कर सकती है आपके कपड़ों का लुक चेंज।
पुशअप ब्रा
इसको पहन कर आपके कपड़ों का लुच बदल जाएगा। इसी के साथ ही इसको पहनने से आपका ब्रेस्ट हलका उठा हुआ लगेगा। ये एक पैडेड ब्रा होती है और डीप नेकलाइन पहनने पर अच्छा लुक देती है।
पैडेड ब्रा
इसको हर एक महिला को इस्तेमाल करना चाहिये। इसको पहन कर आप जब भी टाइट फिटिंग या फिर टी-शर्ट पहनेंगे तो इसमें आपके निपल नहीं दिखेंगे। इसी के साथ ही हर महिला के लिए अलग साइज में मिलती है। कुछ ब्रा में वायर भी लगा होता है मगर आपको बता दें कि इसको आप बिना वायर के भी खरीद सकते हैं।
टी-शर्ट ब्रा
इसको पहनने के बाद आप जिस भी तरह की टी-शर्ट पहन लीजिए अच्छी लगेगी। इसी के साथ ही इसको पहनने पर आपको लगेगा ही नहीं की आपने अंदर कुछ पहना है। इसी के साथ ही इसको पहनने के बाद एक पर्फेक्ट फिट आता है।
कंवर्टिबल ब्रा
इसको पहनने के बाद आप इसे किसी भी तरह से मोड़ सकते हैं। इसी के साथ ही इसको पहनने के बाद किसी भी तरह की ड्रेस पहने आपकी ब्रा का स्ट्रेप नहीं दिखेगा। इसी के साथ ही इसको पहनने पर इसके स्ट्रैप को आप कहीं पर भी लग सकते हैं और उनकी दिशा बदल सकते हैं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...