आज के टाइम में आपको आस-पास हर जगह पर एक ना ए आर्टिस्ट मिल जाएगा। इसी के साथ ही इसको देखने वाले लोग भी आपको बहुत मिलेंगे। बता दें कि इसी काण चारों तरफ आपको नये नये तरह की आर्ट दिख जाएगी। इसको देख कर आप भी हैरान रेह जाएंगे। कुछ आर्टिस्ट होते हैं जिनको आप फेसबुक औप इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं। इसी के साथ ही आज के टाइम में वो इस जगह से पैसा भी कमा रेह हैं। सी के साथ ही इनको लोग दुनिया में जान रहे हैं।
इसी के साथ ही हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें आप एक आर्टिस्ट देखेंगे, जो बिना रंगो के एक कलाकृती तैयार करता हुआ दिख जाएगा। बता दें कि बिना रंगो के कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। और पैंटिंग के मसले में तो बिल्कुल ऐसा ही है। बता दें कि इस बेरंग पेंटिंग को देख कर आप भी आश्चर्य में आ जाएंगे।
बता दें कि ये वीडियो चीन देश की गलियों की है। इसी के साथ ही इस जगह पर आपको दिख जाएगा कि किस तरह से रोड पर खड़ी गड़ियों पर कोई अदभुत चित्र बना सकत है। इतना ही नहीं इसको बनाने के लिए किसी खास टूल का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इस तरह की आर्ट को करने के लिए सिर्फ एक कान साफ करने वाली कोटन बड का इस्तेमाल कर रहे हैं।
गाड़ियों पर अटी हुई धूल क लोग साप कर देते हैं और इसी के बाद ही इसको इस्तेमाल में लाते हैं। इसी के साथ ही इसको इस्तेमाल करने के बाद धूल से जो आकृती बनती है वो देखने लायक है। आप भी देखिये इस बेहतरीन वीडियो को और डूब जाइये इस कला में।