तुर्की में इन दिनों ये इमारत आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसे लोगों की भीड़ दूर-दूर से देखने आ रही है। ये इमारत तुर्की के इस्तांबुल की है, जिसपर आपको हाई हील्स लगी दिख रही हैं। बता दें, इस इमारत पर 440 जोड़ी हील्स की जोड़ी लगाई गई है। ये आइडिया तुर्की के जाने-माने मशहूर आर्टिस्ट और ग्राफीक डिजाइनर वाहित टून का है। ऊपर से ये इमारत देखने में बेहद ही खूबसूरत और अनोखी है, लेकिन जब आप इसे बनाये जाने के पीछे की वजह जानेंगे तो आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे।
ये वजह है ही इतनी खौफनाक।
दरअसल, वाहित टून ने इस इमारत पर इतनी सारी हाई हील्स एक गंभीर मुद्दे को उठाते हुए लगाई हैं। घरेलु हिंसा दुनियाभर की एक गंभीर समस्या है, जिसका सामना हर दूसरी औरत कर रही होती है। तुर्की में साल 2018 के अंदर 440 महिलाओं की मौत घरेलु हिंसा के चलते हुई है। इस इमरात पर लगी हर एक जोड़ी उन महिलाओं का प्रतिक है।
इस खौफनाक वजह वाली इमारत का प्रदर्शन लोगों को घरेलु हिंसा के प्रति जागरुक करने के लिए लगाई गई है।
आर्टिस्ट ने नारी हाई हील्स को नारी शक्ति और उनकी आजादी को चिन्हित करने के लिए चुना है।
इसके अलावा तुर्की में शोक के प्रतीक के रूप में भी जूतों का इस्तेमाल करने की परंपरा है। कहा जाता है तुर्की में किसी के गुजर जाने के बाद उसके जूतों को घर के बाहर रख दिया जाता है।
आर्टिस्ट का ये काम 6 महीनों तक यहां लगा रहेगा, जिसको देखने दूर-दूर से लोग आएंगे।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...