किशोर अवस्था में अक्सर बच्चों को आप प्यार में पड़े हुए देखा जाता है। इसी के साथ ही इसको देखने के बाद लगता है कि ऐसे कैसे हो सकता है। मगर इस प्यार मोहब्बत की शुरुआत इसी समय से होती है। इसी के साथ ही हाल ही में एक रीसर्च हुई है। इसी के साथ हाल ही में हुई इस रीसर्च के मुताबिक अगर आपके बच्चे अभी प्यार में पड़ गया है तो हो सकता है कि आपके बच्चे की परफोर्मेंस खराब हो जाए।
जर्नल ऑफ स्कूल हेल्थ में लिखा गया है कि इस तरह की स्टडी पहले नहीं हुई है। इसी के साथ ही इस स्टडी को कई किशोरों पर किया गया था। इसके बाद खई चीजें सामने आई हैं। बता दें कि स्टडी के मुताबिक जो बच्चे प्यार में पड़े थे वो खुश नहीं थे। इसी के साथ ही वो ज्यादा चिंतित पाए गये। इतना ही नहीं कई बच्चे तो डिप्रेशन का शिकार भी दिखे। इसी के साथ ही इसमें कई और बातें भी खुलकर सामने आई हैं।
इसी के साथ ही इस स्टडी में टीचर्स को ये भी समझाया गया है कि बच्चों में एक जागरुक्ता पैदा करें। इसी के साथ ही बच्चों को इतना स्टेबल बना दें कि वो ये बात खुद समझें कि उनको डेट करना है या फिर नहीं। इसी के साथ ही वो ये भी बच्चों को समझाएं कि डेट करना और ना करने के बाद भी समाज में लोग उनको अक्सेप्ट करेंगे। इसी के साथ ही लेट ब्लूमर का पता भी लगाया गया।
इससे ये पता चला कि महिलाएं कॉलेज के टाइम पर ज्यादा कैजुअल सेक्स में जाना पसंद करती हैं। इसी के साथ ही वो स्कूल टाइम में रोमैंटिक रिलेशन में आना पसंद करती हैं। इसी के साथ ही इस रीसर्च को 5 हिस्सों में बाट दिया गया था। जिसमें- धार्मिक, हाइ स्कूल में पार्टी करने वाले, लेट ब्लूमर-रिलेशनशिप सीकर, करियर वुमन।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...