उस इंसान से मिलना जिसेस आप प्यार करते हैं इतना भी आसान नहीं हैं। बता दें कि इस एक खास दिन के लिए भी कई पापड़ बेलने पड़ते हैं। इसी के साथ ही इस दिन देखना होता है कि आप कहीं बूरी तो नहीं लग रही है। इतना ही नहीं क्या करना है क्या पेहनना है सब एक दिन के लिए ही करना होता है। इसीलिए खासकर डेट पर तैयार होना आसान नहीं होता है। इस दिन के लिए काफी मेहनत लगती है। इसी के साथ ही इस दिन तैयार होने के लिए भी आपको बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी के साथ ही जानिये कि क्या-क्या झेलना पड़ता है डेट नाइट पर तैयार होने के लिए।
कुछ भी नहीं है पहनने को
हर लड़की की यही कहानी है। गर इस दिन खासतौर पर कपड़े खो जाते हैं। इनको देख कर लगता है कि हर एक ड्रेस तो पहनी थी अब क्या करें। इसी के साथ ही कुछ भी अच्छा पहनने को मिल जाए तो गनीमत है। इसी के साथ ही हर लड़की ये दुख समझ सकती है जब वो अपनी अलमारी खोले और उसको कुछ ना मिले पहनने को।
बाल जरूर होते हैं खराब
डेट की बात करें तो सारे काम इसी दिन खराब होने होते हैं। इसी के साथ ही इस दिन आप कितना भी शेव कर लिए आपके शरीर पर कोई ना कोई बालों का पैच छूठ जाता है। इसी के साथ ही सिर के बाल भी आपके साथ नहीं होते हैं।
आइलाइनर हो जाता है खराब
सबसे ज्यादा टाइम लगता है आपकी आंखों को सजाने में। इसी के साथ ही इन पर आईलाइनर लगाना तो हर किसी के लिए किसी टास्क से कम नहीं है। बता दें कि इसी दिन और जब आपको जल्दी हो तो आपको काफी परेशानी होती है। इसी के साथ ही आपका आइलाइनर भी आपका साथ नहीं देता है।
कौनसी लिप्सटिक लगाएं
ये भी एक बड़ा मसला है, किस रंग को चुनें और किसको नहीं ये भी देखना होता है। बता दें कि खासकर इसी दिन आपको समझ नहीं आएगा कि आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं और किस रंग की लिप्सटिक लगाएं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...