आज के टाइम में आप अपने घर में आराम से बैठकर दुनिया के किसी भी कोने कुछ भी मंगा सकते हैं। इसी के साथ ही अपने घर में ही बैठ कर इस सामान का लुत्फ भी उठा सकते हैं। बता दें कि इस तरह ओनलइन सामान मंगवाने से आपको कई तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। इसी के साथ ही आपको मार्किट या दुकान पर जाकर थकना नहीं पड़ता है। बता दें कि इस सबके साथ आपका एक नुकसान जरूर होता है। जब आप सामान मंगवाएं और वो आपको खराब हालत में मिले।
सामान भी ऐसा कि खराब होने के बाद ठीक भी ना हो पाए। बता दें कि इन तस्वीरों में पैकेज का हाल देख कर आप भी रह जाएंगे हैरान। होगा आपको भी उतना ही दर्द।
नया टी.वी आया है...
इसे देख कर काफी दुख हुआ। बता दें कि डिलिव्री के टाइम पर इस तरह का टीवी पैकेज से निकलता है तो देख कर दुख होत है। बता दें कि ये काम किसी आम कंपनी का नहीं बल्कि दुनिया में जाने माने नाम ने किया है। इस सबके बाद कंपनी आपको किसी भी तरह का रीप्लेसमेंट नहीं देती है क्योंकि इनका गलती नहीं थी।
कहा था इसको सीधा रखना...
किसी व्यक्ति ने इस कंपनी पर भरोसा करके अपनी सालों की महनत डिग्री मंगाई थी इतना ही नहीं इस पर साफ साफ लिखा है कि इसको मोड़ना मना है। मगर इसको देख कर लगता है कि डिलिव्री बॉय को घंटा फर्क नहीं पड़ता इस बात से। इतने सालों की महनत एक चुटकी में खत्म हो गयी।
भूख कैमरा नहीं देखती है...
इस तरह के वाक्या आम होते हैं। बता दें कि अक्सर लोग अपने आपको खाना देख कर रोक नहीं पाते हैं। इसी के साथ ही पिज्जा दिखे और आप अपने आपको रोक लें ऐसा नहीं हो सकता है। इसी के साथ ही कोई भी इंसान भूखा हो और आप उससे काम करवाएं ये हो नहीं सकता है। इंसान बिना सोचे समझे कुछ ना कुछ कर ही देगा। व्यक्ति खाना देने आया था और खुद ही खाने लगा। मगर भूल गया कि लिफ्ट में कैमरा लगा है।
कोई पहचान ही नहीं पाएगा कि कुश सामान आया है...
कई बार लोग कामचोरी के चलते इस तरह की जल्दबाजी कर जाते हैं। बता दें कि इस साान को देख कर साफ लगता है कि वाकई कितनी जल्दी थी। बता दें कि डिलिव्री मैन चाहता तो इसको साइड में भी रख सकता था। मगर बता दें कि उसको लगा इससे अच्छी जगह छुपाने की हो ही नहीं सकती।
घर ज्यादा दूर नहीं था वैसे...
बता दें कि इस व्यक्ति ते पास मैसेज आया कि सामान डिलिवर हो गया है। मगर बता दें कि इनको सामान मिला नहीं था। बाद में ऑफिस जाते हुए देखा कि इसका सामान रास्ते में पड़ा है। खास बात ये की सामान सही सलामत निल गया है। कामचोरी की भी हद होती है भई।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...