आपके बाल अगर स्ट्रैट हैं तो आपको इनका ध्यान इतना नहीं रखना पड़ता है। इसी के साथ ही अगर आपके बाल कर्ली हैं तो इनके साथ काफी परेशानी होती है। इसी के साथ ही अपने कर्ली बालों को संवारने के लिए आपको बहुत मेहनत लगानी पड़ती है। बता दें कि इनकी सुंदरता बरकरार रखना और इनको सोफ्ट रखना आसान नहीं है। इसके लिए आपको कई सारे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करना होता है। इसके बाद भी कुछ खास फर्क पड़ता है। कर्ली बालों को इस आप एक नयी तकनीक से बना सकते हैं सुंदर। इसको कहते हैं पाइनप्पल तकनीक।
इसको अपने बालों में बानाना आसान है। इसी के साथ ही इस तरीके को अपनाने से आपके कर्ली बाल एकदम सॉफ्ट और आकर्षक दिखने लगेंगे। बता दें कि इस तकनीक को इस्तेमाल करना भी आसान है। इसी के साथ ही इस तरह से आपके बाल हो जाएंगे फ्रिज फ्री।
पढ़िये किस तरह से करे अपने कर्ली बालों में पाइनएप्पलिंग।
- सबसे पहले अपने बालों में लीवइन कंडिशनर लगाएं। इसके बाद अपेन बाल समेट लें।
- ध्यान रहे कि आप बालों में किसी भी तरह से कंघी ना करें और नाही अपनी उंगलियों के सहारे इनको सुलझाएं।
- इसके बाद अपने बाल उपर की ओर ले जाकर उनको एक स्क्रोंजी से बांध लें। इसके बाद इसको ऐसे ही रहने दें।
- स्क्रोंजी को एक ही बल दें, इसके बाद दूसरी बार ना घुमांए। बता दें कि इसको बांधने के बाद अगर आपके बाल किसी भी जगह से निकल रहे हैं तो इनको खुला छोड़ दें। बालों के साथ जोर जबरदस्ती ना करें।
- इसके बाद अपने बालों को उपर की तरफ ही रखें। ध्यान रहे कि आप ये काम रात में सोते समय करें।
- रात में सोते समय आप सिल्क का पिलो कवर लें तो आपके लिए सही रहेगा। इसी के साथ ही कॉटन का कवर आपके लिए सही नहीं है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...