ज्यादातर लोगों को अपने घर में प्लांट्स लगाने का काफी शौक होता है, रंग-बिरंगे प्लांट्स न केवल आपके घर को खूबसूरत बना देते हैं बल्कि ये आपके घर की आबो-हवा के लिए बेहद ही स्वास्थवर्धक साबित होते हैं। हालांकि, कहते हैं न जहां अच्छाई है वहां बुराई भी जरूर होती है। जिस तरह ज्यादातर पेड़-पौधे हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छे साबित होते हैं, वहीं कुछ पौधे ऐसे भी है जो हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। जी हां, आज हम आपको इन्हीं कुछ खतरनाक पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, अगर आप भी गलती से इन में से कोई पौधा अपने घर ले आए हैं, तो तुरंत इन्हें नष्ट कर दें वरना ये आपके लिए या फिर किसी अन्य के लिए खतरा भी बन सकता है।
पहला पौधा- डॉल्स आइज
इस पौधे को देखकर ही समझ आ रहा है कि इसका नाम ‘डॉल आइज’ क्यों रखा गया है... क्योंकि ये देखने में बिल्कुल गुड़िया की आंख जैसा दिखता है। देखने में बेहद ही खूबसूरत लगने वाला ये पौधा बेहद ही खतरनाक होता है, इसकी पत्तियां और पूल बैरी में बदल जाते हैं, जोकि बहुत ही जहरीली बैरीज होती हैं। इसको खाने का परिणाम बेहद ही खतरनाक होता है।
दूसरा पौधा- विस्टेरिया
ये दुनिया के हर कोने में पाया जाने वाला पौधा है, जोकि देखने में बैंगनी रंग का बेहद ही आकर्षक लगता है। इस पौधे की बैंगनी रंग के फूल और हरी पत्तियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेती हैं। हालांकि, ये जितना खूबसूरत है उतना ही खतरनाक भी है। इस पौधे को छूने मात्र से ही कई बीमारियां इंसान को घेर लेती हैं... जैसे सिर दर्द, कमजोरी, बुखार आना इत्यादि।
तीसरा पौधा- वेस्टर्न वाटर हेमलॉक
यूं तो ये पौधा उत्तरी अमेरिका में पाया जाता है, लेकिन हर पौधे के बारे में ज्ञान रखना बेहद जरूरी है। उत्तरी अमेरिका में इसे मौत का पौधा भी कहा जाता है। इस पौधे के फूल बेहद ही सुगंधित होते हैं, जिसे सूघंते-सूंघते पशु-पक्षी दूर-दूर से आ जाते हैं... कहा जाता है कि इस फूल को सुंघने के कुछ देर बाद ही उस पशु-पक्षी की मौत हो जाती है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...