अपनी स्किन को साफ और सुंदर रखने के लिए लड़कियां कई तरह के महेंगे प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इसी के साथ ही इस सबको इस्तेमाल करने के बाद भी स्किन खराब हो जाती है। बता दें कि इसके अलावा अगर आप एक चम्तकारी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको हर तरह से फायदा होगा। इतना ही नहीं स्किन से लेकर आपके नीखुनों तक आपको इसका फायदा होगा। इस खास तेल का नाम है रोजहिप ऑयल। इसको गुलाब की कली से बनाया जाता है। इसी के साथ ही जानिये इसके इस्तेमाल के फायदे यहां पर।
फाइन लइन के लिए
आज कल हर किसी को प्रीमेच्योर एजिंग हो रही है। इसी के साथ ही इसको खत्म करने का आसान तरीका है रोजहिप ऑयल। इस तेल की मसाज रात में करके सोने से आपके फेस पर से फाइन लाइन हलकी हो जाती हैं। इसके इस्तेमाल से फेस पर कोलेजन बढ़ता है। इसको 10-15 मिनट लगाएं।
नाखूनों के लिए
बता दें कि आप इसको नाखूनों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके नाखून भी बात बात पर टूट जाते हैं और कमजोर हो रहे हैं तो हफ्ते में एक बार रोज हिप ऑयल अपने क्यूटिकल पर लगा सकते हैं। इसको लगाकर नाखुनों पर मसाज करें।
झड़ते बालों के लिए
इसको अपने झड़ते, कमजोर बालों पर लगाने से आपके बाल भी हेल्दी हो जएंगे। इसी के साथ ही बालों से डैंड्रफ और स्कैल्प पर से एलर्जी भी खत्म हो जाएगी। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप हफ्ते में कम से कम दो बार अपने बालों में इसकी मसाज करें।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...