छोटे पर्दे की बड़ी स्टार मौनी रॉय अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं, वो चाहे उनका नागिन लुक हो या फिर रियल लाइफ लुक... हर जगह मौनी अपने फैन्स को इम्प्रेस करना नहीं छोड़ती। दुर्गा पूजा चल रही है, पांचवे नवरात्र के बाद से ही दुर्गा पंडालों में घूमने-फिरने का दौर शुरु हो जाता है। अगर आप भी इस दुर्गा पूजा घूमने-फिरने से लेकर पूजा में क्या पहने? जैसे सवाल से परेशान हैं, तो फिक्र नॉट... क्योंकि हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं मौनी रॉय के कुछ स्टाइलिश लुक जिन्हें आप इस दुर्गा पूजा कॉपी कर सकती हैं।
ये लुक पूजा से लेकर घूमने-फिरने सभी मौकों पर काम आएंगे। तो फिर देर किस बात कि जल्दी से नजर डाल लीजिए और आप भी तैयार कर लिजिए अपने कुछ ऐसा लुक... जिन्हें पहनकर आप भी अपनी गर्ल्स गैंग में हो जाएंगी हिट।
प्लेन सारी विद स्टाइलिश ब्लाउज- इसमें आप मौनी की तरह एक प्लेन सारी पहन सकती हैं, जिसके साथ आपको बंद गला स्टाइलिश ब्लाउज कैरी करना है। इन दिनों स्ट्राइप्स फैशन में है, तो मौनी का जैसा ब्लैक एंड व्हाइट ब्लाउज आपको किसी भी रंग की साड़ी पर खूबसूरत लुक देगा। जूड़ा और झूमका इस लुक को कॉम्पलिमेंट देने के लिए काफी है।
प्रिंटेड साड़ी विद क्रॉप टॉप- अगर आपके पास नई साड़ी खरीदने का समय नहीं है, तो कोई भी मम्मी की प्रिंटेड साड़ी लें और उसे अपने किसी खूबसूरत क्रॉप टॉप के साथ कैरी करें। यकीन मानिए ये आपको बहुत ही खूबसूरत इंडो वेस्टर्न लुक देगा। आप चाहे तो इसपर बाल खुले या फिर जूड़ा कुछ भी हेयरस्टाइल अपना सकती हैं।
साड़ी विद बेल्ट- पिछले काफी समय से साड़ी के साथ बेल्ट का फैशन बेहद ट्रेंड में है। ऐसे में अगर आप अपने साड़ी लुक को नया ट्विस्ट देना चाहती हैं तो साड़ी के साथ बेल्ट ट्राई कर सकती हैं।
अनारकली कुर्ती विद प्लाजो- अगर आप दुर्गा पूजा में आउटिंग का प्लान कर रहे हैं, तो इस दौरान साड़ी कैरी करना मुश्किल हो जाता है। तो ऐसे में मौनी का लुक आउटिंग के लिए बेस्ट है। इस लुक में आप दुर्गा पूजा पंडालों की सैर बहुत ही कम्फर्टेबली ले सकती हैं।
क्रॉप टॉप विथ स्कर्ट- क्रॉप टॉप विथ प्लेन स्कर्ट लुक काफी नॉर्मल है, लेकिन अगर आप इसमें दुर्गा पूजा का ट्विस्ट देना चाहते हैं तो इसके साथ मौनी का ये लुक आपकी मदद कर सकती है। जूड़ा और हैवी ज्वैलरी.. यकीन मानिए ये लुक आपको किसी डिवा से कम नहीं दिखाएगा।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...