हाथ-पैरों के अनचाहे बालों से मुक्ति पाने के लिए महिलाएं वैक्सिंग का सहारा लेती है, ठीक उसी तरह इन दिनों चेहरे के अनचाहे बालों से मुक्ति के लिए फेशियल वैक्सिंग का दौर चल पड़ा है। अब महिलाएं चेहरे के अनचाहे बालों को निकलवाने के लिए चेहरे पर ही वैक्सिंग करवा लेती है। हालांकि, चेहरे की स्किन शरीर के दूसरे हिस्से की स्किन से काफी ज्यादा सेंसिटिव होती है इस वजह से फेशियल वैक्सिंग कराने के पहले और बाद में कई बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आज हम आपको वैक्सिंग से पहले और बाद में वो कौन-कौन सी बातें है जिनका ध्यान रखना चाहिए, उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं।
वैक्सिंग से पहले ध्यान रखें ये बातें-
चेहरे पर वैक्सिंग कराने से पहले फेस को अच्छी तरह से छो लें, जिसमें अच्छे फेशवॉश या क्लिंजिंग मिल्क का इस्तेमाल आप कर सकती हैं।
आपकी स्किन किस टाइप की है, इसका ध्यान रखें। सेंसिटिव स्किन वाली महिलाओं को फेशियल वैक्स के लिए किसी स्पेशलिस्ट के पास जाना चाहिए।
फेशियल वैक्स कराने से पहले आपको स्क्रबिंग व ब्लीचिंग नहीं करानी चाहिए, इससे स्किन सेंसिटिव हो जाती है और उसके बाद वैक्स कराना चेहरे की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
वैक्स कराने के बाद ध्यान रखें ये बात-
वैक्सिंग के बाद चेहरे पर जलन महसूस होती है, उसे दूर करने के लिए आप कोई मॉइश्चराइजर व लोशन चेहरे पर लगा सकती हैं।
वैक्सिंग के 24 घंटे बाद तक आपको धूप में नहीं निकलना चाहिए।
12 घंटे तक कोई भी फेशियल ब्युटी ट्रिटमेंट न लें।
इसके अलावा वैक्सिंग के बाद आपको खाना भी नहीं पकाना चाहिए। गैस और खाने की हीट आपके स्किन पोर्स को खोल देते हैं, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...