एक खूबसूरत आशियाने की चाहते किसे नहीं होती? कोई घर को खूबसूरत बनाने के लिए लाखों खर्च कर देते हैं, तो कोई घर को खूबसूरत बनाने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। इन दिनों होम डेकोर के कई DIY लेख व वीडियो देखने को मिल जाती है, जिसमें आपको घर को खूबसूरत कैसे बनाएं से संबंधित हर सवाल का जवाब मिल जाता है। हालांकि, कई बार हम घर को ज्यादा खूबसूरत बनाने के चक्कर में कई बड़ी गलतियां कर बैठते हैं, ये गलतियां घर को खूबसूरत बनाने की जगह बदतर बना देती हैं।
हम नहीं चाहते वो गलतियां आप भी हो जाये, इसलिए हम आपको पहले ही बता देते हैं कि अपने घर को सुंदर बनाने के चक्कर में आपको क्या नहीं करना है-
दीवारों पर तस्वीरों की भरमार
घर की सुनी पड़ी दीवारों को तस्वीरों से सजाना एक बेहद ही अच्छा विकल्प होता है, लेकिन कई बार हम क्या करते हैं एक साथ एक दीवार में काफी ज्यादा फोटोफ्रेम्स टांग देते हैं, जोकि देखने में अच्छा नहीं लगता। चाहे बड़ी दीवार हो या छोटी ए दीवार पर कोशिश करें कि ज्यादा फोटोफ्रेम्स न लगे हों।
प्लास्टिक के फूलों की सजावट
फूल घर को जीवंत रूप देते हैं, लेकिन ताजे और असली फूल.... बाजार में मिलने वाले प्लास्टिक के फूल नहीं। प्लास्टिक के फूल होटल्स और होलिडेरूम्स में ही अच्छे लगते है आफके अपने खूबसूरत घर में नहीं।
हर चीज मैचिंग-मैचिंग
घर की दीवारों से लेकर सोफा सेट और कुशन कवर के कलर तक अगर आप मैचिंग कर रहे हैं, तो तुरंत अपनी ये आदत बदल दें। ये मैचिंग-मैचिंग देखने में बेहद ही भद्दा लगता है आपका घर को खूबसूरत बनाने के लिए कंटरास्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। यकीन मानिए ये देखने में बहुत अच्छा लगता है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...