आज के टाइम में नयी पीढ़ि किसी की गुलामी माने नौकरी ना करके अपना खुद का काम करना चाहती है। इसी के साथ ही इनको चाहिये कि अपने बॉस खुद बने। इसी कारण लोग आज कल हर तरह का काम करने को तैयार हैं। साथ ही इस तरह से काम करा हर किसी को पसंद है जहां पर आपको कोई भी बॉस ना हो।
बता दें कि इसी बीच कई लोग होते हैं जो अपने आप काम करते हैं। इसी के साथ ही कुछ लोग होते हैं जो एक टीम साथ में लेकर चलते हैं और इसी के साथ ही अपने आप के साथ ही क ब्रांड बनाते हैं। बता दें कि इस तरह के लोगों को Entrepreneur कहते हैं। इसके विपरीत आते हैं दूसरे लोग जो किसी की नहीं बल्कि अपने शर्तों पर काम करते हैं। इनको solopreneur कहते हैं। इसी के साथ ही इनका अपना नाम होता है।
आज जानिये क्या फर्क होता है एक Entrepreneur और solopreneur में।
क्या होता है Entrepreneur?
एक ऐसा इंसान जिस पर पूरी कंपनी का जिम्मा होता है। इसी के साथ ही इसको एक टीम को अपने साथ लेकर चलना होता है। बता दें कि इस तरह से अपनी शर्तों पर काम करते हैं और एक कंपनी बना लेते हैं। बता दें कि इस तरह से काम करने वाले लोगों को पूरे दिन क्लाइंट मीटिंग होती है और अलग अलग तरह के प्रोडक्ट के बारे में भी बातें हो जाती हैं। इनको अपनी टीम की जरूरत होती है। इसी के साथ ही इनके कोंटैक्ट बहुत अच्छे होते हैं। इसी के साथ ही इनको कई सारे इंवेस्टर की जरूरत होती है।
क्या होता है Solopreneur?
अपने आपके लिए काम करते हैं। इसी के साथ ही इनको देख कर आपको लगेगा कि इनको किसी की मदद की जरूरत है मगर इस किसी के साथ काम करना इनको पसंद नहीं है। इसी के साथ ही एक टाइम पर एक काम करते हैं। बता दें कि इनको एक बड़े प्रॉजेक्ट की जरूरत होती है। इसी के साथ ही अपने लिए काम करते हैं साथ ही इन को कितनी भी जरूरत हो अपने लिए टीम नहीं बनाते हैं। इनको लोग फ्री लांसर भी कहते हैं। इनकी खासिय होती है की एक बार काम करके नाम कमा लेते हैं। इनको कहते हैं Solopreneur या फिर फ्रीलांसर।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...