जब हम छोटे होते हैं तो लगता है कि हमें सब कुछ पता है। मगर जैसे जैसे उम्र बढ़ती है इस बारे में भी पता चलता है कि दुनिया में हमसे ज्यादा मूर्ख और कोई नहीं है। इसी के साथ ही हर बात के बारे में आप जाने ये भी कोई नहीं जनता है। साथ ही इस तरह की चीजें मुमकिन भी नहीं हो पाती हैं। बता दें कि बचपन से बड़े होते हुए लोग आपको कई तरह की सीख देते हैं।
मगर कोई ये नहीं बताता है कि आप जब एक अडल्ट हो जाएंगे तो आपकी जिंदगी किस तरह की होगी। इसी के साथ ही इस दौरान किस तरह की परेशानी आपके सामने आएगी और इसी के साथ ही आप क्या फील करने वाले हैं इस बारे में भी आपको कोई नहीं बता पाता है। इसीलिए आज जानिये वो बातें जो आपको कभी किसी ने नहीं बताई हैं।
कोई नहीं जानता है कि वो क्या कर रहा है
जब छोटे होते हैं तो सोचते हैं कि बड़े होने पर क्या करेंगे क्या नहीं इस बात का पता लगा लेंगे। मगर इस तरह का कुछ भी नहीं हो पाता है। आप कब क्या कर रहे हैं इस बारे में आप समझ नहीं पाते हैं। इसके पीछे वजह होती है कि किस तरह से आपने लाइफ प्लान की थी और डेस्टिनी को क्या मंजूर है इसका पता कोई भी नहीं लगा पाया है।
हर कोई किसी ना किसी से चीज से जूझ रहा है
बता दें कि आप ही दुनिया में एक लौते व्यक्ति नहीं है जो इस सबसे जूझ रहे हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपकी नजर में सबसे सुखी आदमी के पास ही हर तरह की परेशानी हो। इसी के साथ हो वो किसी ऐसी दुविधा से गुजर रहा हो जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।
इतना भी आसान नहीं
हर बात पता होने के बाद भी जरूरी नहीं है कि आपकी लाइफ इस मोड़ पर आकर आसान हो जाएगी। इसी के साथ ही ये सीख मिलने के बाद भी कोई नहीं जानता है कि आप के साथ में क्या संभावना आ जाए। इसी वजह से जैसे उम्र बढती है इंसान सब्र करना सीख लेता है। साथ ही अपने आप पर काबू पाना भी आ जाता है।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...