दिल्ली आने में अब बस कुछ ही वक्त रह चुका है। दिवाली के मौके पर हर कोई अपने घर को नया लुक देता है, कुछ घर में पेंट कराते हैं, कुछ फर्नीचर बदलते हैं, तो कुछ घर का इंटीरियर। इन सब काम के लिए आपको करनी पड़ती है दिवाली की ढेर सारी दिवाली शॉपिंग, जिसके लिए अलग से टाइम निकालना पड़ता है और फिर जेब को भी करना पड़ता है। लेकिन, इस बार अगर आपका बजट और टाइम दोनों ही टाइट है... और आप ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं... जहां आप किफायती दाम पर दिवाली शॉपिंग कर सकें वो भी बिना छुट्टी लिये... तो चिंता किस बात कि ये दिल्ली है मेरी जान... यहां महंगे से महंगा और सस्ते से सस्ता सामान मिल जाता है।
आज हम आपको दिल्ली-NCR की कुछ ऐसी गुप्त जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां कि शॉपिंग आपकी पॉकेट फ्रेंडली है।
बंजारा मार्केट
बंजारा मार्केट गुरुग्राम सेक्टर 56 में स्थित है। अगर आप कम दाम में बढ़िया होम डेकोर सामान खरीदना चाहते हैं, तो यकीनन ये मार्केट आपको बहुत पसंद आने वाली है। यहां आपको क्लासिक, विंटेज से लेकर डिजाइनर होम डेकोर सामान की हर वैरायटी देखने को मिल जाएगी... जोकि बेहद ही किफायती भी होगी। इसके अलावा इस मार्केट की एक और खूबी ये भी है कि यहां आप दिल खोलकर मोल-भाव कर सकते हैं। अगर आपको कोई सामान 1000 का बोला जा रहा है, तो उसे आप 500 तक में आसानी से खरीद सकते हैं। अगर आपका ऑफिस गुरुग्राम में स्थित है, तो आप यहां से दिवाली शॉपिंग कर सकते हैं।
सदर
पुरानी दिल्ली का सदर बाजार, एक ऐसा बाजार है जहां आपको जो चाहिए वो मिल जाएगा... ये मार्केट खासकर थोक कि है लेकिन आप यहां से एक दो सामान की भी शॉपिंग आसानी से कर सकते हैं वो भी बढ़िया सस्ते दाम में। यहां से आप अपने दोस्तों व परिवार वालों के लिए सस्ते दाम पर गिफ्ट खरीद सकते हैं।
अट्टा मार्केट
ये नोएडा सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मार्केट है, जहां आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सभी सामान बेहद ही सस्ते दाम पर मिल जाएगा... मोलभाव में ये बाजार सरोजनी नजर से कम नहीं है। यहां से आपको कपड़ों से लेकर ऑक्सीडाइज ज्वैलरी, जूते-चप्पल घर का सामान सब मिल जाएगा। अगर आपको ऑफिस नोएडा में स्थित है, तो आज यहां से अपनी दिवाली शॉपिंग कर सकते हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...