हमारी संस्कृती की बात करें तो अपने मुंह से किसी से तौहफा मांगना गलत समझा जाता है। इसी के साथ ही आज भी अगर बच्चों को महमान पैसे देकर जाते हैं तो इसको लेने से भी बच्चों को मना कर दिया जाता है। इसी के साथ ही अगर आप अपने लिए किसी भी तरह के गिफ्ट की फरमाइश करते हैं तो इसके लिए आ बेशर्म कहलाएंगे। वहीं बात करें पस्चिमी सभ्यता की तो वहां पर आपके पास अधिकार होता है अपने लिए गिफ्ट चुन सकते हैं। इस तरह से गिफ्ट लेने को वेडिंग रजिस्ट्री कहते हैं। जानिये क्या क्या फायदे होते हैं इस तरह से अपने पसंद के गिफ्ट लेने के।
क्या होती है वेडिंग रजिस्ट्री
बता दें कि आमतौर पर भारतीय शादियों में आपको अजीब तरह के गिफ्ट देखने के मिल जाते हैं। इसी के साथ ही ये किसी काम के नहीं होते हैं। बता दें कि इसके कारण शादी में आने वाले महमानों का समय और पैसा दोनों बरबाद होता है। बता दें कि इसी मौके का फायदा उठाने के लिए आप किसी भी स्टोर से टाइअप कर सकते हैं। इसके बाद अपने लिए एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं। इससे ये फायदा होता है कि आपको अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए और घर के लिए क्या चाहिये आप बता सकते हैं।
बता दें कि इससे आपके पास कायदे के इस्तेमाल करने लायक गिफ्ट आते हैं। इसी के साथ ही आपके घर में भी आप इन सब सामान का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप चाहें तो कैश के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि आप लोगों को बता सकते हैं कि वो कैश में भी दे सकते हैं। इसके बाद लोग इस कैश को अपने हनिमून और बाकी कामों में लगाते हैं।
इसको ब्राइडल रजिस्ट्री भी कहते हैं। इसी के साथ ही ये चलन यूरोप से आया है। इनके मुताबिक यूरोप देश के लोग दुनियाभर में पढ़ाई करते हैं। इसी के साथ ही इनका मानना है दुनियाभर में पढ़ाई करने के कारण दुनियाभर से दोस्त आते हैं। इसी के साथ ही इनके दोस्त क्या गिफ्ट दे सकते हैं इस बारे में आपको सोचने की जरूरत नहीं है। साल 1924 में आए इस ट्रेंड को अब तक लोगों ने कायम रखा है।
इस तरह से दिखती है रजिस्ट्री...
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...