आजकल के टाइम में एक महिला का ज्यादा समय अपने दफ्तर में बीतता है। इसी के साथ ही इस दौरान हो सकता है आपको किसी मीटिंग में जान पड़ जाए। इसी के साथ ही आपको पूरे दिन फ्रेश भी दिखना होता है। इसके लिए आपके पास खास तरह का सामान होना है। साथ ही सामान रखने की दिक्कत और इसको इस्तेमाल किस तरह से करें ये भी जानना होता है।
इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने ऑफिस की टेबल में क्या सामान रख सकते हैं जिससे आप दिनभर रहेंगे फ्रेश।
मॉइस्चराइजर
एयरकंडिशनर में दिनभर रहने से आपकी स्किन काफी रूखी हो जाती है। इसी कारण अपने पास एक अच्छा मॉइस्चराइजर जरूर रखें। इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन हेल्द रहेगी इसी के साथ ही इसको आप चाहें तो अपने बैग के साथ ही अपनी डेस्क पर रख सकती हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
डियोड्रेंट
आप चाहें कोई भी प्रॉडक्ट लगाती हों। मगर अपने बैग में एक डियो जरूर रखें। इसी के साथ ही इसको जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करें। पूरे दिन बाहर रहने से आपके शरीर से दुर्गंध आ सकती है।
न्यूड लिप्सटिक
इसके बिना आजकल महिलाएं घर से बाहर निकलने का भी नहीं सोच रही हैं। इसी के साथ ही इसको आपने पास रखें। चाहे कोई फोर्मल डिनर हो या फिर कोई पार्टी। हर एक ओकेजन के लिए इससे बहतर रंग कोई नहीं है।
फेस मिस्ट
इसको लगाकर आपके फेस की थकन चली जाती है। इसी के साथ ही आप एक दम फ्रेश लगने लगती हैं। साथ ही अगर आपके पास तैयार होने का टाइम नहीं है और आपको क्लाइंट मीटिंग के लिए जाना है तो इसको फेस पर स्प्रे करें और आप तैयार हैं।
लिप बाल्म
स्किन के साथ साथ आपके होंठ भी ड्राई हो जाते हैं। इसी कारण अपने पास एक लिप बाल्म रखना ना भूलें। इससे आपके होंठ ड्राई नहीं होंगे।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...