आमिर खान साल में 1 फिल्म रिलीज करते हैं, लेकिन वो फिल्म सिनेमा जगत के इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाती है। पीके से लेकर दंगल तक... हर फिल्म अपने अलग कॉन्सेप्ट की वजह से दिल जीत लेती है। हालांकि, आमिर की आखिरी फिल्म दर्शकों को बेहद निराश कर गई, वो थी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ जिसका प्रमोशन तो जबरदस्त था, लेकिन रिलीज के बाद फैन्स को ये फिल्म ही ठग गई। अब बस उम्मीद है तो उनकी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को लेकर। ये उम्मीद भी फिल्म के विषय और कंटेंट को लेकर जागी है।
जी हां, हालिया खबरों की मानें तो आमिर की ‘लाल सिंह चड्डा’ बेहद ही खास होने वाली है। इस फिल्म में भारत के इतिहास से जुड़े कई संवेदनशील मुद्दों को उठाया जा रहा है।
गौरतलब है कि आमिर खान इस फिल्म में एक सरकार का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म की कहानी भारत विभाजन के दौर को पर्दे पर दिखाएगी।
लेकिन जरा रूकिये... फिल्म में केवल इतना ही नहीं होगा इस फिल्म में ऑपरेशन ब्लूस्टार और बाबरी मस्जिद विध्वंस जैसे मुद्दों को भी पर्दे पर उतारा जाएगा।
इतिहास के पन्नों से इस तरह के मुद्दे उठाना यकीनन मेकर्स के लिए आसान नहीं होने वाला, इस काम के लिए उन्हें पूरी सावधानी और रिसर्च की जरूरत पड़ने वाली है। बताया जा रहा है कि तथ्यों को सही तरह से जानने के लिए मेकर्स इतिहासकारों से मदद लेने की सोच रहे हैं।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...