त्यौहारों का टाइम आते ही त्यैरी मे लग जाते हैं। अक्सर महिलाएं घर के काम और ऑफिस की भागदौड़ के बीच अपने आप पर ध्यान देना ही भूल जाती हैं। इसी के साथ ही इस दौरान अच्छा दिखना भी जरूरी होता है। बता दें कि अगर आपको भी लाना है फेस्टिवल पर अपने फेस पर ग्लो तो करें ये काम। आसान हो जाएगा आपके लिए अच्छा दिखना।
मल्टी मास्किंग
अपने फेस पर आप अगर हर हफ्ते मस्क लगाते हैं तो आपके लिए ये काम आसान हो जाएगा। बता दें कि फेस पर आप मल्टी मास्किंग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चहरे के अलग-अलग हिस्सों पर अलग तरह के मास्क लगाने हैं। इसके लिए आप अपने फेस के टी-जॉन में क्ले मास्क लगाएं, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो। इसी के साथ ही आप बाकी फेस पर मास्क शीट लगालें।
जिम जाना ना भूलें
बता दें कि आप अगर अपने किसी भी काम में व्यस्त हैं तो इस दौरान जिम जाना ना भूलें। इसी के साथ ही आपको अगर दिवाली के दिन फिट दिखना है तो आप अपनी एक्सरसाइज ना भूलें। इसी के साथ ही अगर आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं तो आप वेट गेन कर लेंगे।
आंखों को ना भूलें
बता दें अपने फेस का ध्यान रखते रखते अपनी आंखों को ना भूल जाएं। अगर आप थक गये हैं तो इसका पता आपकी आंखों से चलता है। इसी के साथ ही इसको देख कर कोई भी पता लगा सकता है कि कितनी थकन है। बता दें कि इसको दूर करने के लिए आप अंडर आई क्रीम लगा सकती हैं।
Anida Saifi
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...