कल सलमान खान स्टारर फिल्म ‘दबंग-3’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था, और आज विद्युत जामवाल की सुपरहीट फ्रेंचाइजी ‘कमांडो-3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ट्रेलर देखने के बाद आपके मुंह से केवल एक ही शब्द निकलेगा ‘Woww’…. इसे कहते हैं ट्रेलर। इस ट्रेलर की खासियत ये है कि इसमें केवल विद्युत ही जबरदस्त एक्शन करते नजर नहीं आ रहे बल्कि उनके साथ-साथ फिल्म की दो फीमेल लीड अदा शर्मा और अंगीरा धार भी आपको दांतो तले उंगलियां दबा देने वाला एक्शन सीन्स करती दिखेंगी।
धांसू एक्शन... देशप्रेम... और जबरदस्त डायलॉग्स आपको ये ट्रेलर देखने पर मजबूर कर देंगे।
जैसे कि फिल्म की पहली फ्रेंचाइजी सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी, ठीक वैसी ही उम्मीद इस फिल्म से लगाई जा सकती है। साल 2013 में आई ‘कमांडो: अ वन मैन आर्मी’ में विद्युत कुछ गुंडो से लड़ते-भीड़ते दिखे थे, वहीं साल 2017 में आये इसके दूसरे पार्ट में वह कालेधन के खिलाड़ जंग लड़ते दिखे थे। अब इसके तीसरे पार्ट में विद्युत का सामना होगा आतंकवाद और आतंकवादियों से.... जिन्हें ढूंढ निकालने की उन्होंने ठान ली है। आतंकवादी को ढूंढने के लिए लंदन निकल जाते है, जहां इस केस में उनकी मदद करती हैं दो अन्य ऑफिसर्स अदा और अंगीरा।
इनके अलावा फिल्म में गुलशन देवैया खूंखार आतंकी के रूप में दिखेंगे।
एक्शन और फिल्म की कहानी की बात हो गई... अब बात करते हैं ट्रेलर के कुछ धांसू डॉयलग्स की...
जैसे... हमारे यहां का हर सिपाही हीरो लगात है... इस मुल्क का मुसलमान अपने हक के लिए लड़ता है और उसे लड़ना भी चाहिए पर वो कभी इस मुल्क के साथ गद्दारी नहीं कर सकता।... औरंगजेब-कश्मीर, विक्रम बत्रा-कारगिल और अगला करण सिंह डोगरा इन लंदन। ये फिल्म के कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं, जिनपर सिनेमाघरों में जरूर सीटियां बजने वाली है।