बियर पीने के लिए जहां हम लोग वीकेंड पर अच्छी-खासी अपनी जेब ढिली कर देते हैं, वहीं एक इंसान ऐसा भी है जिसका पेट अपने आप ही ‘बियर’ बनाता है। भले ही सुनने में ये बात अच्छी लगे... लेकिन ये उसके लिए परेशानी का सबब बन चुका है। जी हां, कुछ लोगों का कहना होगा कि वाह अब उसे बियर पीने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और न उसे पैसे खर्च करने पड़ेंगे... क्योंकि उसके पेट में तो खुद-ब-खुद बियर बन रही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये एक तरह की बीमारी है, जिसका नाम है ‘Auto-Brewery Syndrome जिसका शॉर्ट फॉर्म है ABS।’
ये शख्स अमेरिका का रहने वाला है, जिसकी उम्र है 46 साल। साल 2014 में पुलिस ने उसपर शराब पीकर गाड़ी चलाने का जुर्माना लगा दिया था। हालांकि, असल में उसने किसी तरह के एल्कोहल का सेवन नहीं किया था।
इसके बाद उसे अपनी इस अजीबोगरीब बीमारी का पता चला। उसे एक इस तरह की बीमारी है, जिसमें उसके पेट में अपने आप ही बियर बनने लगती है।
इस बीमारी को देखकर अमेरिका के डॉक्टर्स भी हैरान रह गये। इसके बाद वहां के एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ने इस अजीबोगरीब बीमारी को खोजा और उसे बारे में जानकारी हासिल की। डॉक्टर्स की मानें, तो इस तरह की बीमारी 30 सालों में केवल 5 लोगों को ही हुई है।
आइए जानते क्या है ये बीमारी-
ABS बीमारी के दौरान बॉडी में एक तरह का फंगस बनने लगता है, जिसका नाम है ‘Saccharomyces cerevisiae’। ये फंगस शरीर के कार्बोहाइड्रेट को एल्कोहल में कंवर्ट कर देता है... जिसकी वजह पेट में बियर बनने लगती है।
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...