आज से छठ का पावन त्यौहार शुरू हो चुका है, जोकि चार दिन तक चलने वाला है। चारों तरफ इस महापर्व छठ की बहार देखने को मिल रही है। ये त्यौहार खासतौर पर बिहारी समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार होता है, जिसका इंतजार वह लोग सालभर करते हैं। छठ के बारे में पढ़ते-पढ़ते बिहारी समुदाय की तरफ अलग-सा ही आकर्षण आ रहा है। भले ही बिहारी शब्द को शहरो में एक अलग से नजरिये से देखते हों, लेकिन बिहारी लोग हर चीज में आगे इसमें भी कोई दोराय नहीं है। वो चाहे IAS या IPS बनने की बात हो, राजनीतिक में सिक्का जमाने की बात हो, फिल्मी दुनिया में छाने की बात हो या फिर नाच-गाना और मनोरंजन की बात हो... बिहारी हर जगह अपना झंडा गाड़ने में सफल रहते हैं।
बिहार के कल्चर के साथ-साथ बिहार की बोली भी बेहद ही आकर्षक है... इस बोली में कुछ ऐसा है कि सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। आज हम आपको भोजपुरी भाषा के कुछ ऐसे ही डायलॉग्स बताने जा रहे हैं, जिसे सुनते या बोलते ही हमारे होंठों पर चौड़ी-सी मुस्कान आ जाती है। दिलो-दिमाग रिफ्रेश हो जाता है।
जब किसी से पूछना हो कैसे हो... जवाब में कहना हो ठीक हैं।
मजा आ गया।
बिस्किट चाय में डालकर खाओ
मैं नर्वस हो गया हूं।
तुम्हारा सर फोड़ दूंगा।
क्या बवाल मचा दिया है?
घूर क्या रहे हो, पहचाना नहीं?
पागल कहीं का
ऐसी रोचक और अनोखी न्यूज़ स्टोरीज़ के लिए गूगल स्टोर से डाउनलोड करें Lopscoop एप, वो भी फ़्री में और कमाएं ढेरों कैश वो भी आसानी से...